menu-icon
India Daily

CSK Vs MI IPL 2025 Live Streaming: चेपॉक में चलेगा माही का जादू या दिखेंगे हिटमैन के छक्के, जानें कहां देखें मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

CSK Vs MI IPL 2025 Live Streaming: चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
CSK Vs MI IPL 2025 Live Streaming Chennai Super Kings and Mumbai Indians
Courtesy: Social Media

CSK Vs MI IPL 2025 Live Streaming: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का रोमांच जारी है और इस बार एक बड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा. डबल डोज में आज दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) आमने-सामने होंगी. यह मैच 23 मार्च 2025, रविवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच की प्रतिद्वंद्विता को अक्सर 'आईपीएल का क्लासिको' कहा जाता है. इस मैच में दोनों टीमों के स्टार खिलाड़ी अपनी पूरी ताकत झोंकने वाले हैं.

CSK vs MI का कब, कहां और कितने बजे होगा?

तारीख: 23 मार्च 2025 (रविवार)
समय: रात 7:30 बजे IST
स्थान: एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई

कहां होगी CSK vs MI मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

इस रोमांचक मुकाबले को आप स्टार स्पोर्ट्स और स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं. इसके अलावा, जियोहॉटस्टार एप और वेबसाइट पर आप मैच की लाइव स्ट्रीमिंग भी देख सकते हैं.

CSK vs MI: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

इस मैच में कप्तान हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस के लिए नहीं खेलेंगे, क्योंकि उन्हें पिछले सीजन में धीमी ओवर-रेट के कारण बैन किया गया है. उनकी अनुपस्थिति में सूर्यकुमार यादव मुंबई इंडियंस का नेतृत्व करेंगे.

वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के लिए रुतुराज गायकवाड़ टीम की कप्तानी करेंगे. इस सीजन में एक बड़ा सवाल यह है कि महेंद्र सिंह धोनी किस स्थान पर बल्लेबाजी करेंगे, क्योंकि पिछले साल कुछ विशेषज्ञों का मानना था कि धोनी को बल्लेबाजी करने के लिए और ऊपरी क्रम पर आना चाहिए था.

CSK और MI की संभावित प्लेइंग XI : रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), राचिन रवींद्र, राहुल त्रिपाठी, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, नूर अहमद, मथीसा पथिराना, खलील अहमद

मुंबई इंडियंस (MI) की संभावित प्लेइंग XI :  रायन रिकेल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, नमन धीर, रॉबिन मिंज (विकेटकीपर), मिशेल सैंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, रीस टोपले, कर्ण शर्मा.

Topics