IPL 2025

CSK Vs MI: 'वह एक्स फैक्टर है', इस खिलाड़ी को ऋतुराज गायकवाड़ ने दिया जीत का क्रेडिट, फैंस भी हो गए हैरान

CSK Vs MI: चेपॉक में आईपीएल 2025 के अपने पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराकर जीत के साथ इस टूर्नामेंट की शुरुआत की.

Imran Khan claims
Social Media

CSK Vs MI: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने मुंबई इंडियंस (MI) को चार विकेट से हराया. इस जीत के बाद, सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने नूर अहमद को ‘एक्स फैक्टर’ बताया और मैच के बाद अपनी टीम की जीत पर अपनी प्रतिक्रिया दी.

सीएसके के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने मैच के बाद कहा, "हम जीत के साथ खुश हैं. खेल इसी तरह चलता है. हमें टीम की जरूरतों को समझते हुए बैटिंग में बदलाव करना पड़ा, और इससे टीम को अच्छा संतुलन मिला. मैं अपनी पोजिशन बदलने के लिए खुश हूं."

गायकवाड़ ने कहा कि उनकी टीम को स्पिनर्स से बहुत उम्मीदें थीं और वो मैच के बाद नूर अहमद के प्रदर्शन से काफी खुश थे. उन्होंने कहा, "हमारे लिए एक रोमांचक चीज यह थी कि हम तीन स्पिनर्स को एक साथ खेला रहे थे. खलील अहमद का अनुभव और नूर अहमद का एक्स फैक्टर, यही वजह है कि हमने उन्हें टीम में शामिल किया. और साथ ही रविचंद्रन अश्विन का होना भी फायदेमंद रहा."

कैसा रहा मैच का हाल

मैच की शुरुआत में, सीएसके ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. खलील अहमद (3/29) ने मुंबई इंडियंस को 36/3 तक सीमित कर दिया. इसके बाद, सूर्यकुमार यादव (29) और तिलक वर्मा (31) के बीच 51 रन की साझेदारी ने मुंबई को मैच में वापस लाया. हालांकि, नूर अहमद (4/18) ने एक शानदार स्पेल फेंका और मुंबई के बल्लेबाजों को तंग कर दिया.

दूसरी ओर, दीपक चाहर (28*), जो अंत में बल्ले से कुछ महत्वपूर्ण रन बनाने में सफल रहे, ने मुंबई को 155/9 तक पहुंचाया.

रन चेज करते हुए, सीएसके की शुरुआत अच्छी नहीं रही और राहुल त्रिपाठी (2) जल्दी आउट हो गए. लेकिन कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (53) और राचिन रविंद्र (65*) के बीच 67 रन की साझेदारी ने सीएसके को मैच में वापसी दिलाई. हालांकि, विग्नेश पुथुर (3/32) के उम्दा स्पेल ने सीएसके के लिए मैच को कठिन बना दिया और टीम 116/5 तक पहुंच गई.

इसके बाद, राचिन रविंद्र और जडेजा (17) ने संयम से खेलते हुए सीएसके को चार विकेट से जीत दिलाई. इस जीत ने सीएसके के लिए महत्वपूर्ण दो अंक हासिल किए और टीम को प्रतियोगिता में मजबूती दी.

India Daily