CSK VS LSG: IPL 2025 के 30वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के सामने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) है. चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. ये मैच लखनऊ के मैदान पर खेला जा रहा है. CSK ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए हैं. जबकि LSG ने एक बदलाव के साथ ऑलराउंडर मिशेल मार्श को वापसबुलाया है.
चेन्नई सुपर किंग्स ने रविचंद्रन अश्विन और डेवोन कॉनवे को बाहर कर जेमी ओवरटन और युवा बल्लेबाज शेख रशीद को मौका दिया है. 20 साल के शेख रशीद इस मैच के साथ अपना IPL डेब्यू किया. आंध्र प्रदेश के रशीद को CSK ने मेगा नीलामी में 30 लाख रुपये में खरीदा था. वहीं, जेमी ओवरटन ने इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एक मैच खेला था, जहां उन्होंने नाबाद 11 रन बनाए थे. गेंदबाजी में वो कुछ खास कर नहीं पाए थे.
कौन हैं शेख राशिद?
आंध्र प्रदेश के गुंटूर के रहने वाले राशिद अंडर 19 वर्ल्ड कप 2022 के उप कप्तान थे. शेख 2023 आईपीएल के दौरान उस समय सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने बाउंड्री पर जितेश शर्मा का कैच लपका था. उस समय शेख महज 18 साल के थे और बतौर सब्स्टिट्यूट मैदान पर फील्डिंग करने उतरे थे.
कैसा रहा है अब तक करियर?
शेख राशिद ने अंडर 19 वर्ल्ड कप के दौरान 4 मैच खेले थे, जिनकी 4 पारियों में शेख के बल्ले से कुल 201 रन निकले थे. इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा 94 स्कोर बनाए थे. ये पारी उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में खेली थी.
Yellow cap! Debut tag! 💛
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 14, 2025
Go Well, Shaik! 🥳#LSGvCSK #WhistlePodu #Yellove🦁💛 pic.twitter.com/rapyJbvE1l
LSG ने मार्श को दी वापसी
लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी टीम में एक बदलाव करते हुए हिम्मत सिंह की जगह मिशेल मार्श को शामिल किया है. मार्श की फॉर्म और ऑलराउंड क्षमता टीम के लिए अहम साबित हो सकती है.