menu-icon
India Daily

CSK VS LSG: नहीं देखा होगा ऐसा रन आउट! धोनी ने फिर विकेट के पीछे से किया कमाल, ये महारिकॉर्ड भी किया अपने नाम

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 30वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. मैच के 20वें ओवर में मथीशा पथिराना की गेंदबाजी के दौरान धोनी ने अपनी सूझबूझ से सभी को हैरान कर दिया.

auth-image
Edited By: Garima Singh
CSK VS LSG
Courtesy: X

CSK VS LSG: IPL 2025 के 30वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया. टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनने वाले CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने गजब की चतुराई दिखाई. धोनी ने न केवल रन आउट कर विपक्षी टीम को झटका दिया, बल्कि विकेटकीपर के तौर पर 200 शिकार पूरे कर नया इतिहास भी रचा. 

मैच के 20वें ओवर में मथीशा पथिराना की गेंदबाजी के दौरान धोनी ने अपनी सूझबूझ से सभी को हैरान कर दिया. पथिराना की लेग-साइड वाइड गेंद पर ऋषभ पंत ने समद को रन के लिए बुलाया. समद ने देर से प्रतिक्रिया दी और क्रीज से कुछ इंच पहले ही रह गए. धोनी ने तुरंत नॉन-स्ट्राइकर छोर पर निशाना साधा और गेंद को बुल्स आई पर मारा. परिणामस्वरूप, समद 11 गेंदों पर 20 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. 

धोनी ने लिया पंत का कैच

अगली ही गेंद पर धोनी ने एक बार फिर कमाल दिखाया. पथिराना की गेंद पर उन्होंने ऋषभ पंत का आसान कैच लपका, जिसने 63 रनों की शानदार कप्तानी पारी खेली थी. इस विकेट ने LSG की उम्मीदों को बड़ा झटका दिया. 

200 शिकार का रिकॉर्ड

धोनी ने इस मैच में एक और उपलब्धि अपने नाम की. उन्होंने आयुष बदोनी को स्टंप आउट कर IPL में विकेटकीपर के तौर पर 200 शिकार पूरे किए.