menu-icon
India Daily

CSK vs KKR: कोलकाता के सामने चेन्नई के शेर हुए ढेर, CSK को 8 विकेट से मिली करारी शिकस्त

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मुकाबला चेन्नई के एमए. चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया. जिसमे कोलकाता ने चेन्नई को 8 विकेट से धो दिया.

auth-image
Edited By: Garima Singh
CSK vs KKR
Courtesy: x

CSK vs KKR: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच मुकाबला चेन्नई के एमए. चिदंबरम स्टेडियम में खेला गया. जिसमे कोलकाता ने चेन्नई को 8 विकेट से धो दिया. सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता को 104 रनों का लक्ष्य दिया था. जिसे कोलकाता ने महज 2 विकेट के नुक्सान पर बना लिया. 

कोलकाता की तरफ से सबसे ज्यादा 44 रन सुनील नारायण ने बनाए. नारायण के अलावा डि कॉक ने 23 रन बने वहीं रहाणे ने 20 रनों की पारी खेली. जहां तक कोलकाता के गेंदबाजों की बात है तो सबसे ज्यादा 3 विकेट सुनील नारायण ने लिए. वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा को 2-2 विकेट मिले. वहीं वैभव अरोड़ा और मोईन अली को 1 -1 विकेट से संतुष्ट होना पड़ा. 

चेन्नई की टीम की बात करें तो आज अपने घरेलु मैदान में भी वो कुछ खास कर नहीं पाई. 103 रन बनाने में ही 9 विकेट गिर गए. चेन्नई की तरफ से सबसे ज्यादा 31 रन शिवम दुबे ने बनाए. दुबे के अलावा विजय शंकर ने 29 और राहुल त्रिपाठी ने 16 रन टीम के लिए जोड़े. बल्लेबाजों की तरह चेन्नई के गेंदबाज भी कुछ नहीं कर सके. अंशुल कम्बोज और नूर अहमदको 1-1 विकेट मिले.