IPL 2025

CSK vs DC IPL 2025: 'शिवम दुबे की बैटिंग देखकर लगा...', दिल्ली से मिली हार के बाद क्या बोले चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़

CSK vs DC IPL 2025: गायकवाड़ ने यह भी कहा कि टीम को अपनी निरंतरता पर ध्यान देना होगा, खासकर पॉवरप्ले और बीच के ओवरों में. "हमें लगातार प्रदर्शन करने की जरूरत है, ताकि हम मैचों में अपनी पकड़ बना सकें और न कि पीछे रह जाएं."

Imran Khan claims
Social Media

CSK vs DC IPL 2025:  दिल्ली कैपिटल्स ने हाई स्कोरिंग मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 25 रनों से हरा दिया. 184 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, चेन्नई केवल 158/5 रन ही बना सकी. विजय शंकर ने 54 गेंदों में 69 रन बनाकर संघर्ष किया, जबकि एमएस धोनी ने 26 गेंदों में 30* रन बनाए. धोनी  ने आखिरी ओवरों में एक छक्का और एक चौका भी लगाया.

ऋतुराज गायकवाड़ ने हार के बाद क्या कहा?

मैच के बाद चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टीम के प्रदर्शन पर अपनी निराशा जाहिर की. उन्होंने कहा, "पिछले कुछ मैचों से हमारी टीम का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं हो रहा है. हम सुधार करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन फिर भी चीजें हमारे पक्ष में नहीं जा रही हैं. हमने इस मैच में भी बहुत ज्यादा विकेट गंवाए."

पॉवरप्ले में समस्या पर गायकवाड़ ने क्या कहा?

गायकवाड़ ने पॉवरप्ले को लेकर अपनी चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा, "हमारी गेंदबाजी में पॉवरप्ले के दौरान 15-20 रन ज्यादा बनते जा रहे हैं. और फिर हम जल्दी-जल्दी विकेट भी गंवा रहे हैं. हम पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन यह नहीं हो पा रहा है."

गायकवाड़ ने माना कि टीम इस समय कुछ ज्यादा ही सतर्क और चिंतित महसूस कर रही है. "गेंदबाज जो पॉवरप्ले में गेंदबाजी कर रहे हैं, वे थोड़ा ज्यादा चिंतित और संदिग्ध दिख रहे हैं." इसके अलावा, बल्लेबाजी के दौरान भी विकेट खोना टीम के लिए एक बड़ा मुद्दा बन गया है. उन्होंने कहा, "आप किसी भी टीम के खिलाफ अतिरिक्त विकेट नहीं गंवाना चाहते. यह सब सकारात्मक मानसिकता रखने पर निर्भर करता है. हमें हर किसी को मिलकर खेलना होगा और चीजें बदलनी होंगी."

सकारात्मकता की कमी पर गायकवाड़ की बात

ऋतुराज गायकवाड़ ने इस बात का भी जिक्र किया कि टीम पूरे मैच में कभी भी मुकाबले में नहीं रही. उन्होंने कहा, "हम हमेशा ही कच्चे खेल रहे थे और पॉवरप्ले के बाद मैच बहुत पीछे चला गया. हम बहुत ज्यादा रन से पीछे हो गए थे और अंत में केवल एक बल्लेबाज बचा था. दिल्ली कैपिटल्स ने बहुत अच्छा गेंदबाजी की और परिस्थितियों का सही इस्तेमाल किया. जब शिवम दुबे बल्लेबाजी कर रहे थे, तो हम गति पकड़ने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन यह कुछ खास नहीं हो सका."

India Daily