MS Dhoni: महेंद्र सिंह धोनी आज रिटायर हो जाएंगे? ये सवाल इस वक्त हर क्रिकेट फैंस कि जुबा पर है. दरअसल चेपॉक में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2024 का 61वां मुकाबला खेला जा रहा है. इसी बाच CSK ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बड़ा ऐलान कर दिया है. पोस्ट को लेकर फैंस की धड़कनें तेज हो गई है. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी का यह आखिरी मैच है या फिर वो आज कुछ बड़ा ऐलान कर सकते हैं. कई चीजों के होने की संभावना है.
सीएसके ने अपने ट्विटर से सभी फैंस को स्टेडियम में ही रुकने की अपील की है. पोस्ट में कहा गया है कि आज कुछ बड़ा होने वाला है. इसलिए सभी सपुर फैंस से गुजारिश है कि वो मैच के बाद स्टेडियम में ही रुकें.
🚨🦁 Requesting the Superfans to Stay back after the game! 🦁🚨
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 12, 2024
Something special coming your way! 🙌🥳#CSKvRR #YellorukkumThanks 🦁💛 pic.twitter.com/an16toRGvp
सीएसके ने एक पोस्टर भी शेयर किया हुआ है जिस पर YELLORUKKUM THANKS लिखा है. इस पोस्ट को देखकर फैंस की आंखे नम हो गई है. अपने थाला के लिए वो मायूस हो रहे हैं.
We ain’t ready please… pic.twitter.com/vJy2ZuHKuX
— TukTuk Academy (@TukTuk_Academy) May 12, 2024
Definitely I'm gonna Cry today😭
— Saloon Kada Shanmugam (@saloon_kada) May 12, 2024
Thanks for This 💛https://t.co/G7YyScug9W
— 🎰 (@StanMSD) May 12, 2024
धोनी को अभी से मिस कर रहे हैं फैंस
Miss you thala @msdhoni 💔🙏🏻pic.twitter.com/UncAiftFE6
— ʲᵈᴀʟᴇxᴀɴᴅᴇʀᵗʷᵉᵉᵗˢ (@JDALEXtweets) May 12, 2024
फैंस बोले एंडगेम
We are in Endgame guy's 😔🙏🏻 pic.twitter.com/dulirqelg6
— Aryan 🦥 (@iAryan_Sharma) May 12, 2024
फैंस इस पोस्ट को लेकर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक फैंस ने लिखा कि मैं तैयार नहीं हुई. वहीं,एक दूसरे फैंस ने लिखा मैं रोने जा रहा हूं.