CSK Vs MI: मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2024 का 29वां मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस मैच को चेन्नई ने 20 रनों से जीत लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 207 रनों का लक्ष्य दिया था. जवाब में मुंबई इंडियंस ने 6 विकेट खोकर 186 रन ही बना पाई. रोहित शर्मा का शतक काम नहीं आया. धोनी के 3 छक्कों और और पथिराना के चार विकेट मुंबई के हार का कारण बनें.
2⃣nd win on the bounce
— IndianPremierLeague (@IPL) April 14, 2024
4⃣th win of the season @ChennaiIPL bag 2⃣ more points after a victory over #MI, despite a heroic Rohit Sharma TON!
Scorecard ▶️ https://t.co/2wfiVhdNSY#TATAIPL | #MIvCSK pic.twitter.com/5mZMPulaNn
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए सूर्य कुमार यादव बिना खाते खोले ही मथीशा पथिराना का शिकार हो गए. सूर्य के आउट होने के बाद तिलक वर्मा और रोहित शर्मा के बीच अच्छी साझेदारी हुई. दोनों के बीच 60 रनों की साझेदारी हुई. तिलक वर्मा 20 गेंदों 31 रनों की पारी खेली. उन्हें भी मथीशा पथिराना ने ही चलता किया.
🎥 It's That Moment
— IndianPremierLeague (@IPL) April 14, 2024
OUT. OF. SIGHT 💥
Rohit Sharma deposits a 90m MAXIMUM into the crowd 💪
He has moved past FIFTY and looks in brilliant touch! 👏 👏
Watch the match LIVE on @StarSportsIndia and @JioCinema 💻📱#TATAIPL | #MIvCSK | @ImRo45 | @mipaltan pic.twitter.com/qfM2qiZcqd
रोहित शर्मा ने शतकीय पारी खेली. लेकिन उनका शतक मुंबई को जीत नहीं दिला पाया. रोहित ने 63 गेंदों में 11 चौके और 5 छक्कों की मदद 105 रनों की नाबाद पारी खेली.
चेन्नई की ओर से आज मथीशा पथिराना की गेंदों ने मुंबई के बल्लेबाजों की एक न चलने दी. उन्होंने अकेले ही चार विकेट चटकाए. 4 ओवर फेंक कर पथिराना ने 28 रन दिए. उनके अलावा तुषार देशपांडे ने 4 ओवर में 29 रन देकर 1 विकेट चटकाए. मुस्तफिजुर ने भी 1 विकेट लिया.
चेन्नई की ओर से आज कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और शिवम दुबे का बल्ला चला. गायकवाड़ ने 40 गेंदों में 5 चौके और 5 छक्के जड़कर 69 रनों की पारी खेली. वहीं, शिवम दुबे ने 38 गेंदों में 10 चौके और 2 छक्कों की मदद से 66 रनों की नाबाद पारी खेली. आज माही ने भी अपने बल्ले से कहर मचाया. उन्होंने तीन गेंदों में तीन छक्के मारकर 4 गेंदों में 20 रन बनाए.