क्रिस्टियानो रोनाल्डो के सोशल मीडिया पर हुए 1 अरब से ज्यादा फॉलोअर्स, रचा इतिहास
Cristiano Ronaldo : फेमस फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. उनके सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक अरब से ज्यादा फॉलोअर हो गए हैं. उन्होंने एक्स पर इसकी जानकारी दी है.
Cristiano Ronaldo: 39 साल के पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने एक बार फिर से इतिहास रच दिया है. वह पहले ऐसे इंसान बन गए हैं जिनके सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मिलाकर 1 अरब से ज्यादा फॉलोअर्स हो गए हैं. यह अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. वह दुनिया के इकलौते ऐसे व्यक्ति हैं जिनके सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इतने फॉलोअर्स हैं.
क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 3 सितंबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खुद ही इसकी जानकारी दी. इस समय रोनाल्डो सउदी अरब के फुटबॉल क्लब अल नसर से जुड़े हुए हैं.
किस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर रोनाल्डो के कितने फॉलोअर्स
क्रिस्टियानो रोनाल्डो के इंस्टाग्राम पर 639 मिलियन फॉलोअर हैं. फेसबुक पर उनके 170 मिलियन फॉलोअर हैं. माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर उनके 113 मिलियन फॉलोअर हैं. हाल ही में उन्होंने अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था. 1 सप्ताह के भीतर ही क्रिस्टियानो रोनाल्डो के यूट्यूब चैनल पर 50 मिलियन फॉलोअर हो गए.
क्या बोले रोनाल्डो
रोनाल्डो ने सभी प्लेटफॉर्म पर मिलाकर 1 अरब फॉलोअर्स होने की जानकारी एक्स पर साझा की. उन्होंने पोस्ट में लिखआ की हमने इतिहास रच दिया है . 1 बिलियन फॉलोअर्स! यह सिर्फ एक संख्या नहीं है. यह खेल और उससे परे हमारे साझा जुनून, प्रेरणा और प्यार का प्रमाण है.
रोनाल्डो ने अपेन एक्स पर लिखा- "मदेरिया की गलियों से लेकर दुनिया के सबसे बड़े मैदानों में मैंने हमेशा अपने परिवार और आपके लिए अपना खेल खेला है. अब एक बिलियन लोग हमारे साथ खड़े हैं. आप लोग हर कदम पर मेरे साथ खड़े रहे. ये मेरी नहीं हम सबकी यात्रा है. साथ मिलकर हमने कर दिखाया है कि हम जो हासिल कर सकते हैं उसकी कोई सीमा नहीं है."
रोनाल्डो ने अपने प्रशंसकों का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि हम सब साथ मिलकर इसी तरह आगे बढ़ते रहेंगे और साथ मिलकर इतिहास रचते रहेंगे.