Cristiano Ronaldo: पांच बार के बैलन डी'ओर विजेता क्रिस्टियानो रोनाल्डो को गुस्से में देखा गया. मैच के दौरान वे तीखी नोकझोंक करते दिखे. उनका गुस्सा मैच के बाद भी शांत नहीं हुआ और फैंस पर उतरा.
गुरुवार रात रियाद सीज़न कप के बाद रोनोल्डो ने अल-हिलाल के टी-शर्ट के साथ गंदी हरकत की. रियाद सीज़न कप फ़ाइनल में अल नासर को हार झेलने पड़ी. अल-हिलाल ने 2-0 से ये मैच जीता. मैच खत्म होने के बाद जैसे ही रोनाल्डो ग्राउंड टनल की ओर वापस जा रहे थे, एक अल-हिलाल के शर्ट को एक प्रशंसक ने स्टैंड से फेंका. रोनाल्ड़ो ने उसे गुस्से में उठाया और अश्लील इशारा किया.
ننتظر فيه ايقاف على هالحركة المعيبه بحق كورتنا ولالا ! pic.twitter.com/hwj5njM6lF
— ريّان (@OfificaRlay) February 8, 2024
रोनाल्डों इंजरी के बाद मैदान पर वापसी कर रहे थे. 2022/23 सीज़न के बीच में सऊदी अरब पहुंचने पर, रोनाल्डो ने 16 खेलों में 14 गोल किए थे। इस सीज़न में क्लब के कप्तान के नाम 30 गोल दागे हैं. गुरुवार को सऊदी प्रो लीग की दो टीमों के बीच शिखर मुकाबले से पहले, प्री-मैच समारोह में WWE सुपरस्टार अंडरटेकर की उपस्थिति रहे.