menu-icon
India Daily

क्रिस्टियानो रोनाल्डो, वो खिलाड़ी जिसके लिए सऊदी अरब ने बदल दिया था अपना सबसे कठोर विवाह कानून

सऊदी अरब के अल-नस्र ने रोनाल्डो को 173 मिलियन यूरो प्रति वर्ष में खरीदा था. यह दुनिया के किसी भी फुटबॉलर को दी जाने वाली सबसे बड़ी राशि है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
cristiano ronaldo

क्रिस्टियानो रोनाल्डो को फुटबॉल की दुनिया में सबसे महान खिलाड़ियों में गिना जाता है. इस खिलाड़ी की लोकप्रियता इतनी है इसके लिए सऊदी अरब जैसे देश ने अपने सबसे कठोर कानून में बदलाव कर दिया था. कुछ ही महीनों पहले की बात है. सऊदी अरब के क्रिकेट क्लब अल-नस्र ने क्रिस्टियानो रोलाल्डो को खरीदा था.

अल-नस्र ने क्रिस्टियानो को खरीद तो लिया लेकिन उनके सऊदी अरब में रहने को लेकर पेच फंस गया. दरअसल, क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जीना रोड्रिग्ज के साथ रहते हैं. दोनों के चार बच्चे हैं लेकिन दोनों ने अभी तक शादी नहीं की है. सऊदी अरब के विवाह कानून के मुताबिक, सऊदी में कोई भी व्यक्ति बिना शादी के एक साथ नहीं रह सकता. ऐसे में क्रिस्टियानो जॉर्जीना रोड्रिग्ज के साथ सऊदी अरब में नहीं रह सकते थे.

 

 

रोनाल्डो के आगे झुक गया था सऊदी अरब

लेकिन इस महान खिलाड़ी की लोकप्रियता के आगे सऊदी अरब को अपने मैरिज एक्ट में बदलाव करना पड़ा. सऊदी अरब ने ऐलान किया कि क्रिस्टियानो अपनी गर्लफ्रेंड जॉर्जीना के साथ सऊदी अरब में एक साथ रह सकते हैं और नियम तोड़ने के लिए उन्हें कोई सजा नहीं दी जाएगी.

क्रिस्टियानो ने कहा था कि उन्होंने अल-नस्र क्लब को इसलिए जॉइन किया क्योंकि वह इस देश में फुटबॉल को पॉपुलर करना चाहते हैं और लोगों में इसके प्रति रुझान बढ़ाना चाहते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने अरेबियन क्लब को इसलिए चुना क्योंकि यूरोप में वह लगभग सब कुछ जीत चुके थे.

सबसे महंगे बिके थे रोनाल्डो

अल-नस्र ने रोनाल्डो को 173 मिलियन यूरो प्रति वर्ष में खरीदा था. यह दुनिया के किसी भी फुटबॉलर को दी जाने वाली सबसे बड़ी राशि है.