menu-icon
India Daily

फिर विवादों में घिरे क्रिकेटर एस श्रीसंत, अब चार सौ बीसी का मामला हुआ दर्ज

भारत के पूर्व क्रिकेटर एस श्रीसंत एक बार फिर से विवादों में घिर गए हैं. इस बार उन पर धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
फिर विवादों में घिरे क्रिकेटर एस श्रीसंत,  अब चार सौ बीसी का मामला हुआ दर्ज

Sreesanth Fraud Case: भारत के पूर्व क्रिकेटर एस श्रीसंत एक बार फिर से विवादों में घिर गए हैं. इस बार उन पर धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं. श्रीसंत के खिलाफ केरल में मामला दर्ज किया गया है. चूंडा निवासी सरीश गोपालन ने आरोप लगाया है कि राजीव कुमार और वेंकटेश किनी ने 25 अप्रैल, 2019 से अलग-अलग तारीखों पर उनसे कुल 18.70 लाख रुपए लिए. गोपालन ने कहा कि इन लोगों ने उनसे कर्नाकट के कोल्लूर में एक स्पोर्ट्स एकेडमी बनाने की बात कही थी और इन लोगों की कंपनी में श्रीसंत की भी हिस्सेदारी है.

सरीश ने आरोप लगाया कि एकेडमी में पार्टनर बनाने का ऑफर देकर उनसे निवेश कराया गया. सरीश की शिकायत के बाद श्रीसंत और उनके साथी राजीव कुमार और वेंकटेश किनी पर आईपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

विवादों ने खत्म कर दिया श्रीसंत का करियर


श्रीसंत का विवादों से दामन-चोली का साथ रहा है. इससे पहले 2008 में एक इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच के दौरान श्रीसंत का हरभजन सिंह से विवाद हो गया था.

इसके बाद साल 2013 में उन पर स्पॉटफिक्सिंग के आरोप लगे थे, हालांकि 2015 में दिल्ली की एक अदालत ने उन्हें आरोप मुक्त कर दिया था. विवादों से घिरे रहने के कारण श्रीसंत का करियर अपने पीक में ही खत्म हो गया था.

श्रीसंत के अंतरराष्ट्रीय करियर पर एक नजर

श्रीसंत ने 27 टेस्ट की 50 पारियों में 37.59 की औसत से 3.62 की इकॉनमी से 87 विकेट लिये हैं. वनडे क्रिकेट की 52 पारियों में उन्होंने 33.44 की औसत और 6.07 की इकॉनमी से 75 विकेट लिये हैं. उन्होंने 10 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच भी खेले हैं  जिनकी 9 पारियों में उन्होंने 41.14 की औसत  और 8.47 की इकॉनमी से 7 विकेट लिये हैं. उन्होंने पिछले साल मार्च में क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS Live Score: भारत ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला