IPL के बीच भारतीय क्रिकेटर की नदी में डूबकर हुई मौत, क्रिकेट जगत में छाया मातम
IPL 2025: आईपीएल 2025 के बीच केरल के एक उभरते हुए अंडर 19 क्रिकेट की नदीं में डूबने से मौत हो गई.

क्रिकेट जगत से एक दुखभरी खबर सामने आई है. केरल के एर्नाकुलम के पारावुर एक अंडर 19 क्रिकेटर की नदी में डूबने से मौत हो गई. 17 साल के मानव पारावुर के मनीक पॉलोस और टीना के बेटे थे. वह एर्नाकुलम जिला अंडर-19 क्रिकेट टीम और सेंट्रल जोन टीम के सदस्य थे. मनव को अंडर-19 नेशनल स्कूल क्रिकेट चैम्पियनशिप के लिए केरल टीम में भी चुना गया था. वह पारावुर बॉयज हायर सेकेंडरी स्कूल में प्लस टू बायोलॉजी के छात्र थे.
कब और कैसे हुई मानव की मौत?
यह घटना बुधवार शाम करीब 4 बजे हुई, जब मनव और उनके छह दोस्त मणाल बंड के पास, एलेंथिकारा और कोझिथुरुथ के बीच, नदी में तैरने गए थे. जैसे ही मनव नदी के पानी में फंस गए, उनके एक दोस्त ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन वह भी पानी में बह गया. दूसरे दोस्त ने एक को सुरक्षित बाहर खींच लिया, लेकिन मनव नदी की गहराई में बह गए.
30 फीट की गहराई से निकाला शव
फायर और रेस्क्यू विभाग की एक स्कूबा टीम ने, जिसमें बेबी जॉन और वी.जे. सुजीत शामिल थे, मनव का शव 30 फीट गहरी जगह से निकाला. उन्हें चालयका श्री नारायण मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी. मनव के एक छोटे भाई नडाल भी हैं.
भारत का उभरता हुआ सितारा थे मानव
मनव अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी कौशल के लिए जाने जाते हैं. छह साल से क्लब क्रिकेट खेल रहे थे. वह एक दायें हाथ के बल्लेबाज और विकेटकीपर थे, और अक्सर अपनी टीम के लिए पहले नंबर पर बल्लेबाजी करते थे. उन्होंने कई शतक बनाये, जिनमें उनका सर्वोच्च स्कोर 154 रन था, जो एक लीग मैच में बनाया था. उनकी सबसे हालिया पारी 60 रन की थी, जो कोठामंगलम में आयोजित एक टूर्नामेंट में खेली थी.
Also Read
- ईशान किशन ने की पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान की घनघोर बेईज्जती, बोले- 'मैं उनकी तरह करूंगा तो...'
- भारत के कोचिंग स्टॉफ में होंगे बदलाव, इस दिग्गज पर लटकी तलवार, BCCI दिखा सकती है बाहर का रास्ता
- IPL 2025, SRH vs LSG Playing 11: आवेश अंदर शार्दुल बाहर! हैदराबाद बनाम लखनऊ मुकाबले में कैसी होगी दोनों टीमें की प्लेइंग 11?