Abhimanyu Easwaran: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज आज यानी 16 अक्टूबर से हुआ है. पहला टेस्ट बेंगलुरु में खेला जा रहा है. बारिश की वजह से टॉस में देरी हुई है. यह सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए बेहद अहम है, क्योंकि यहां खिलाड़ियों को परखा जाएगा और अच्छी तैयारी हो सकेगी. न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू क्रिकेट में रनों की बारिश करने वाले बंगाल के स्टार ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन को टीम में जगह नहीं मिली है. हालांकि माना जा रहा है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चुना जा सकता है. इस बीच उन्होंने एक बड़ा बयान दिया है.
The Backup opener is ready for the Main role!#indiancricket #cric666 #TESTCRICKET #ranjitrophy2024 #AbhimanyuEaswaran pic.twitter.com/O69jD6QetI
— Cric666 (@Cric666official) October 15, 2024
'मेरा सपना देश के लिए मैच जीतना रहा है'
अभिमन्यु ईश्वरन ने अपने जवाब में कहा 'मेरा सपना देश के लिए मैच जीतना रहा है. तो यही आपके दिमाग में रहता है, लेकिन समय के साथ, मुझे एहसास हुआ कि चयन मेरे हाथ में नहीं है, इसलिए इसमें बहुत ज्यादा ऊर्जा लगाने का कोई मतलब नहीं है. इसलिए आप बस अपनी बारी का इंतजार करें और जितना हो सके उतना बेहतर करने की कोशिश करें और फिर सिर्फ सर्वश्रेष्ठ की उम्मीद करें.
रणजी में शतक ठोका, 15 दिन के अंदर दूसरी सेंचुरी
बता दें कि अभिमन्यु ने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम इंडिया के दरवाजे खटखटाए हैं. पिछले चार सालों में वे दो बार भारत के लिए खेलने के करीब पहुंचे, लेकिन उन्हें बाहर कर दिया गया. हाल ही में समाप्त हुए रणजी ट्रॉफी मैच में उन्होंने उत्तर प्रदेश के खिलाफ शतकीय पारी (127) खेलकर चयनकर्ताओं का ध्यान खींचा है. यह उनके पिछले नौ पारियों में चौथी शतकीय पारी है, जिसमें दुलीप ट्रॉफी में दो शतक भी शामिल हैं. उन्होंने एकाना स्टेडियम में 15 दिन के भीतर दूसरा शतक लगाया.
ईरानी कप में मुंबई के खिलाफ 191 रन बनाए थे, अब तक 27 शतक लगाए
बात अगर ईरानी कप की करें तो उन्होंने मुंबई के खिलाफ उन्होंने 292 गेंदों पर 191 रन बनाए, लेकिन डबल सेंचुरी से चूक गए. उनके नाम 99 फर्स्ट-क्लास मैचों में 7,638 रन हैं, जिसका औसत 49.92 है और उन्होंने 27 शतक बनाए हैं. इसके बाद भी उन्हें अभी तक राष्ट्रीय टीम में जगह नहीं मिली.
पिछली 6 पारियों में दमदार आंकड़े
बंगाल के ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन का हालिया प्रदर्शन शानदार रहा है. दलीप ट्रॉफी से लेकर ईरानी कप और रणजी ट्रॉफी के शुरुआती दौर में बढ़िया खेला. उनकी पिछली 6 पारियों का स्कोर 157, 116 और 19, 191, 5 और 127 रन रहा है.