Champions Trophy 2025

कुछ ऐसे शुरू हुई प्रिया और रिंकू की लवस्टोरी… शादी में मुलाकात, IPL के बाद सगाई

Rinku Singh & Priya Saroj Love Story: जौनपुर की सांसद प्रिया सरोज और क्रिकेटर रिंकू सिंह का रिश्ता तय हो गया है. IPL 2025 के बाद लखनऊ में सगाई होगी. दोनों की मुलाकात 2023 में एक शादी के दौरान हुई थी. प्रिया 25 साल की सबसे युवा सांसद हैं, जबकि रिंकू ने संघर्ष से क्रिकेट में नाम कमाया. शादी की तारीख परिवार की बैठक के बाद तय होगी.

Rinku Singh & Priya Saroj Love Story: जौनपुर की मछलीशहर से सांसद प्रिया सरोज और क्रिकेटर रिंकू सिंह की जोड़ी इस वक्त चर्चा में है. खबरों के अनुसार, दोनों का रिश्ता तय हो चुका है और IPL 2025 खत्म होने के बाद लखनऊ में उनकी सगाई हो सकती है. दोनों परिवार इस रिश्ते से खुश हैं और शादी की तारीख तय करने के लिए आगे बातचीत करेंगे.

कैसे हुई रिंकू और प्रिया की मुलाकात? दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के अनुसार, इनकी लवस्टोरी करीब दो साल पहले शुरू हुई. IPL 2023 के दौरान रिंकू सिंह ने एक मैच में लगातार 5 छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी. इसके बाद उनकी KKR के एक सीनियर खिलाड़ी से नजदीकियां बढ़ीं.

उसी सीनियर खिलाड़ी की दिल्ली में शादी के दौरान, उनकी पत्नी ने रिंकू और प्रिया का परिचय कराया. प्रिया, जो दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीएएलएलबी कर चुकी हैं, शादी में अपने दोस्त की तरफ से आई थीं. वहीं से दोनों की बातचीत शुरू हुई, जो धीरे-धीरे दोस्ती और फिर रिश्ते में बदल गई.

प्रिया सरोज: सबसे युवा सांसदों में से एक

प्रिया सरोज का जन्म 23 नवंबर 1998 को वाराणसी के करखियांव गांव में हुआ. उन्होंने मात्र 18 साल की उम्र में समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली और पार्टी के कई कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी निभाई. 2024 के लोकसभा चुनाव में, प्रिया मछलीशहर से भाजपा के बीपी सरोज को हराकर सांसद बनीं. उनके पिता तूफानी सरोज तीन बार सांसद रह चुके हैं. प्रिया की इस सफलता ने उन्हें देश की सबसे युवा महिला सांसदों में शामिल कर दिया.

रिंकू सिंह की संघर्ष भरी कहानी:

रिंकू सिंह का जीवन संघर्ष से भरा रहा है. उनके पिता सिलेंडर डिलीवरी का काम करते थे. पांच भाइयों के इस परिवार में सभी ने मिलकर आर्थिक तंगी का सामना किया. रिंकू ने शुरुआत में टेनिस और लेदर बॉल से क्रिकेट खेलना शुरू किया. आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण, उन्हें सरकारी स्टेडियम में कार्ड बनवाकर प्रैक्टिस करनी पड़ी. कई बार उनकी मां ने उधार लेकर उनके क्रिकेट का खर्च उठाया. रिंकू ने अगस्त 2023 में टी-20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया. अब तक वह 30 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं, जिनमें 46.09 की औसत से 507 रन बनाए हैं.

सगाई और शादी की योजना: 

परिवार से जुड़े लोगों के अनुसार, सगाई का फंक्शन IPL के बाद लखनऊ में हो सकता है. प्रिया और रिंकू पिछले एक साल से संपर्क में हैं. उनके पिता तूफानी सरोज ने कहा कि दोनों बच्चे एक-दूसरे को समझते हैं, लेकिन शादी की तारीख तय करने में अभी वक्त लगेगा.