Phillip Hughes: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला पर्थ में चल रहा है. आज खेल का दूसरा दिन है. इस बीच एक बड़ी खबर सामने आई है. पर्थ टेस्ट के बाद टीम इंडिया एडिलेड में डे-नाईट टेस्ट मैच में खेलना है. इस मुकाबले से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बड़ा फैसला किया है. बोर्ड पूर्व क्रिकेटर फिलिप ह्यूज की 10वीं बरसी पर कई कार्यक्रम आयोजित करेगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से एडीलेड में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट में उन्हें श्रृद्धांजलि दी जाएगी.
Phillip Hughes 💔 pic.twitter.com/T3Qmc71Mna
— Insane Clips (@clip_insane) March 19, 2024
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के लिये 26 टेस्ट खेल चुके ह्यूज का अपने 26वें जन्मदिन से 3 दिन पहले 2014 में एक घरेलू मैच के दौरान निधन हो गया था. सिडनी क्रिकेट मैदान पर उन्हें तेज गेंदबाज सीन एबोट की तेज बाउंसर लगी थी, जिसके बाद वो मैदान पर ही बेहोश हो गए थे. उन्हें आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया था, जहां उनकी मौत हुई थी. इस घटना ने पूरे क्रिकेट जगत को शोक में डुबो दिया था.
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकली ने अपने बयान में कहा ' हम यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि ह्यूज का परिवार इसे लेकर सहज रहे और हम उनके जीवन और असाधारण उपलब्धियों का जश्न सही तरीके से मना सकें. दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन उनकी याद में एक मिनट का मौन भी रखा जाएगा.
कौन थे फिलिप ह्यूज
फिलिप ह्यूज ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के उभरते सितारे थे. 27 नवंबर 2014 को मैदान पर उनका निधन हुआ था. 30 नवंबर को फिलिप ह्यूज को जन्मदिन था, लेकिन इसके 3 दिन पहले ही उनकी असमय मौत ने दुनिया को रूला दिया था. 30 नवंबर 1988 को जन्मे फिलिप ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट, 25 वनडे इंटरनेशनल और 1 टी20 मैच खेला था.