menu-icon
India Daily

नए साल पर जसप्रीत बुमराह बने टेस्ट टीम के कप्तान, सिडनी टेस्ट से पहले हुआ बड़ा ऐलान

Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मंगलवार को सम्मानित किया गया. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय तेज गेंदबाज को अपनी टेस्ट टीम ऑफ द ईयर का कप्तान चुना, जिसमें यशस्वी जायसवाल भी शामिल हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Cricket Australia names Jasprit Bumrah captain of 2024 Test team India Vs Australia Happy New Year
Courtesy: Social Media

Jasprit Bumrah: भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को 2024 की टेस्ट टीम का कप्तान बनाए जाने की घोषणा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा की गई है. बुमराह ने इस साल की शुरुआत से अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और उनकी कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम को नई ऊंचाइयों तक पहुंचने की उम्मीद है. आइए जानते हैं जसप्रीत बुमराह की इस उपलब्धि के बारे में और उनके प्रदर्शन की कुछ अहम बातें.

जसप्रीत बुमराह ने 2024-25 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया है. चार मैचों में उन्होंने 30 विकेट झटके हैं और उनका औसत 13 से भी कम रहा है. इस प्रदर्शन से बुमराह ने खुद को एक बेहतरीन गेंदबाज साबित किया है. हालांकि, भारतीय टीम इस समय पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 से पीछे चल रही है, लेकिन बुमराह ने अकेले ही ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर दबाव डाला है.

बुमराह हैं टेस्ट में बेस्ट

जसप्रीत बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 13 मैचों में 71 विकेट हासिल किए हैं. उनका औसत 14.92 है और उनके नाम पांच पारी में पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड भी है. बुमराह ने भारत के लिए तेज गेंदबाजों में सबसे तेज 200 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी बनाया, जो उन्होंने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान हासिल किया.

टेस्ट रैंकिंग में ऊंची छलांग

बुमराह ने टेस्ट क्रिकेट में अपनी उच्चतम रैंकिंग हासिल की है. उन्होंने 904 रेटिंग अंक प्राप्त किए हैं और इस प्रकार वह भारत के दूसरे तेज गेंदबाज बने हैं, जिन्होंने यह उपलब्धि प्राप्त की. इस उपलब्धि से उनके क्रिकेट करियर को और मजबूती मिली है और उन्हें दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों से सराहना मिल रही है.

बुमराह ने अपने करियर में कई चुनौतियों का सामना किया है, खासकर अपनी पीठ की चोट के कारण. हालांकि, उन्होंने शानदार वापसी की है और अब तक उनके प्रदर्शन ने सभी को प्रभावित किया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) बुमराह का ध्यान रखते हुए उन्हें कुछ सीरीज से आराम देने की योजना बना रहा है. 2025 में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी से पहले बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली एकदिवसीय सीरीज से आराम दिए जाने की संभावना है.