बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बुमराह की कुटाई करने वाले खिलाड़ी को ऑस्ट्रेलिया ने दिया इनाम, सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में किया शामिल

Cricket Australia Central Contract: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया है और इन तीन खिलाड़ियों को शामिल किया है. इन तीन नामों में सैम कॉन्टस, मैथ्यू कुहनेमान और व्यू वेब्सटर का नाम शामिल है.

Social Media

Cricket Australia Central Contract: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया है और इन तीन खिलाड़ियों को शामिल किया है. बता दें कि इसमें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह के खिलाफ डेब्यू मैच में धुआंधआर बल्लेबाजी करने वाले खिलाड़ी सैम कॉन्सटस का नाम भी शामिल है. बता दें कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने नए कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान किया है और इसमें तीन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है.

बता दें कि कॉन्सटस का नाम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में काफी चर्चा में आया था. ऐसे में अब उन्हें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इनाम दिया है और वे सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल हो गए हैं. इसके अलावा आईसीसी ने हाल ही में एक खिलाड़ी पर गेंदबाजी  के लिए प्रतिबंध लगाया था. ऐसे में उस खिलाड़ी को भी इसमें शामिल किया गया है. इसमें तीन नए खिलाड़ियों की एंट्री हुई है.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने नए कॉन्ट्रैक्ट का किया ऐलान

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में सैम कॉन्सटस को शामिल किया है. इसके अलावा गेंदबाजी से प्रतिबंध झेल चुके मैथ्यू कुहनेमान को शामिल किया है. कुहनेमान को पिछले कुछ समय तक आईसीसी ने गेंदबाजी में संदिग्ध पाया था. ऐसे में उनके ऊपर बैन लगा दिया गया था. हालांकि, अब उन्होंने गेंदबाजी एक्शन के टेस्ट को पास कर लिया है और वे सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल हो गए हैं.

कुहनेमान और कॉन्सटस के अलावा व्यू वेब्सटर को भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया गया है. ऐसे में इसमें तीन नए नाम जुड़े हैं और उन्हें अब सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल किया है. 

ऑस्ट्रेलिया का नया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट

जेवियर बार्टलेट, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, जोश हेज़लवुड, ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मैथ्यू कुहनेमन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, मिशेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, लांस मॉरिस, झाई रिचर्डसन, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, ब्यू वेबस्टर, एडम जैम्पा.