Corbin Bosch: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कॉर्बिन बॉश को कानूनी नोटिस भेजा है. बोर्ड ने आरोप लगाया है कि बॉश ने पाकिस्तान सुपर लीग (PCL) के साथ अपने अनुबंध संबंधी दायित्वों का उल्लंघन किया है.
कॉर्बिन बॉश को पीएसएल 2025 के लिए 'पेशावर जाल्मी फ्रेंचाइज़ी' ने डायमंड कैटेगरी में चुना था. हालांकि, बाद में उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में मुंबई इंडियंस ने चोटिल लिज़ाद विलियम्स के स्थान पर रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के रूप में अपनी टीम में शामिल कर लिया. आईपीएल में खेलने के लिए बॉश को पीएसएल का करार छोड़ना पड़ा, जिससे पीसीबी नाखुश नजर आ रहा है.
PCB ने बॉश से मांगा स्पष्टीकरण
पीसीबी ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, "कानूनी नोटिस उनके एजेंट के माध्यम से भेजा गया है और उनसे उनके पेशेवर एवं संविदात्मक प्रतिबद्धताओं से पीछे हटने के निर्णय का स्पष्टीकरण मांगा गया है." बोर्ड ने आगे कहा, "लीग छोड़ने से जुड़े नतीजों को स्पष्ट कर दिया गया है और खिलाड़ी से निर्धारित समय सीमा के भीतर जवाब देने की अपेक्षा की गई है. जब तक इस मामले पर प्रतिक्रिया नहीं मिल जाती, तब तक पीसीबी कोई और टिप्पणी नहीं करेगा."
PCL और IPL का सीधा मुकाबला
गौरतलब है कि इस साल पीएसएल और आईपीएल दोनों टूर्नामेंट लगभग एक ही समय पर आयोजित हो रहे हैं. आईपीएल 2025 का आयोजन 22 मार्च से 25 मई तक होगा. पीएसएल 2025 की शुरुआत 11 अप्रैल को होगी, जबकि इसका फाइनल 18 मई को खेला जाएगा. चूंकि दोनों लीग्स के शेड्यूल टकरा रहे हैं, इसलिए खिलाड़ियों के लिए प्राथमिकता तय करना मुश्किल हो रहा है.
पहले भी आईपीएल से जुड़े रह चुके हैं कॉर्बिन बॉश
कॉर्बिन बॉश के आईपीएल में खेलने का यह पहला मौका नहीं है. इससे पहले वे 2022 में राजस्थान रॉयल्स के साथ नेट गेंदबाज के रूप में जुड़े थे. इसके बाद, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी नाथन कूल्टर नाइल के चोटिल होने के कारण उन्हें टीम में शामिल किया गया था. हालांकि, उन्होंने अब तक आईपीएल में डेब्यू नहीं किया है.
बॉश ने अब तक दक्षिण अफ्रीका के लिए 1 टेस्ट और 2 वनडे खेले हैं, जबकि टी20 क्रिकेट में उनका अनुभव काफी अच्छा रहा है. वे 86 टी20 मैच खेल चुके हैं. हाल ही में, चोटिल एनरिक नोर्त्जे की जगह उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दक्षिण अफ्रीका की 15 सदस्यीय टीम में भी शामिल किया गया था.
बोर्ड और खिलाड़ी के बीच बढ़ सकता है विवाद
कॉर्बिन बॉश का पीएसएल छोड़कर आईपीएल में शामिल होना पीसीबी के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है. बोर्ड की ओर से लिए गए इस कानूनी कदम के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि बॉश इस पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं.