menu-icon
India Daily

IPL 2025 में रोबोट डॉग को लेकर बढ़ा विवाद, BCCI के खिलाफ दर्ज हुआ केस

IPL 2025: आईपीएल 2025 में BCCI रोबोट डॉग को लेकर आई थी और इसका नाम चंपक रखा था. ऐसे में अब दिल्ली हाइकोर्ट में इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है.

BCCI
Courtesy: Social Media

IPL 2025: आईपीएल 2025 में नया विवाद सामने आया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के खिलाफ बच्चों की मशहूर मैगजीन चंपक ने दिल्ली हाई कोर्ट में मुकदमा दायर किया है. आरोप है कि BCCI ने IPL के एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल, जिसे रोबोट डॉग कहा जा रहा है, का नाम चंपक रखकर मैगजीन के रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क का उल्लंघन किया है. 

चंपक मैगजीन, जो बच्चों के बीच अपनी मजेदार कहानियों और पशु-पात्रों के लिए जानी जाती है, ने दावा किया है कि BCCI ने उनके ब्रांड नाम का गलत इस्तेमाल किया. मैगजीन के वकील अमित गुप्ता ने कोर्ट में बताया कि IPL के इस AI टूल को पहले लॉन्च किया गया था, लेकिन इसका नाम 23 अप्रैल को कथित तौर पर प्रशंसकों के वोटिंग के आधार पर चंपक रखा गया. 

दिल्ली हाइकोर्ट में दर्ज हुआ मुकाबला

दिल्ली हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान चंपक मैगजीन ने यह भी दावा किया कि उनका एक और पात्र चीकू का नाम विराट कोहली के निकनेम के रूप में इस्तेमाल हो रहा है. हालांकि, हाईकोर्ट ने इस दावे को पूरी तरह से खारिज कर दिया. जज ने कहा कि चीकू के इस्तेमाल के खिलाफ मैगजीन ने पहले कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की, इसलिए इस पर अब बहस नहीं हो सकती. 

कोर्ट ने यह भी पूछा कि चंपक नाम के इस्तेमाल से मैगजीन को व्यावसायिक नुकसान कैसे हुआ. जवाब में गुप्ता ने कहा कि IPL के प्रचार और मार्केटिंग से मैगजीन की ब्रांड वैल्यू को ठेस पहुंची है. हालांकि, कोर्ट ने कहा कि याचिका में इस तरह के नुकसान का कोई ठोस सबूत नहीं दिया गया है.

क्या है BCCI का पक्ष?

BCCI ने अब तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. हालांकि, यह माना जा रहा है कि बोर्ड का कहना हो सकता है कि रोबोट डॉग का नाम प्रशंसकों की पसंद के आधार पर चुना गया था और इसमें कोई गलत इरादा नहीं था. 

चंपक मैगजीन की मांग

चंपक मैगजीन ने कोर्ट से मांग की है कि BCCI को उनके ब्रांड नाम का इस्तेमाल करने से रोका जाए. मैगजीन का कहना है कि उनका नाम बच्चों के बीच एक खास पहचान रखता है, और इसका गलत इस्तेमाल उनकी विश्वसनीयता को प्रभावित कर सकता है.

Topics