menu-icon
India Daily

Commonwealth Games 2026: ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन के बाद अब पीछे हटा मलेशिया, आखिर क्यों मेजबानी से इंकार कर रहे सभी देश?

Commonwealth games 2026: ऑस्ट्रेलिया, विक्टोरिया के बाद अब मलेशिया भी 2026 राष्ट्रमंडल खेलों की मेजबानी से हट गया है, ऐसे में अब ये खेल कहां होंगे? इस बात पर सस्पेंस है. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
Commonwealth Games 2026

Commonwealth Games 2026: 2 साल बाद यानी 2026 में कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन होना है, लेकिन इसकी मेजबानी के लिए अभी तक कोई भी देश कंफर्म नहीं हो पाया है. ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन के बाद अब मलेशिया ने भी मेजबानी से अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं. मलेशिया ने 22 मार्च को कॉमनवेल्थ गेम्स 2026 के आयोजन से इनकार कर दिया है. यह फैसला मलेशिया के पीएम अनवर इब्राहिम (Anwar Ibrahim) की अध्यक्षता में हुई एक कैबिनेट बैठक में लिया गया.

मलेशिया सरकार के खेल मंत्रालय का कहना है कि 'सरकार ने राष्ट्रमंडल खेल महासंघ के प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करने का फैसला किया है. इसके पीछे मलेशिया सरकार ने कम बजट का हवाला दिया है.  

राष्ट्रमंडल खेल महासंघ द्वारा दी जाने वाली वित्तीय सहायता बहुत कम

मलेशिया राष्ट्रमंडल खेल महासंघ (सीजीएफ) ने आयोजन की मेजबानी में सहायता के लिए मलेशिया को 100 मिलियन पाउंड (127.93 मिलियन डॉलर) की पेशकश की थी. इस मुद्दे पर चर्चा के बाद मलेशिया सरकार ने इससे पीछे हटने का फैसला किया है. मलेशिया को लगता है कि आयोजन पर खर्च होने की लागत इससे कहीं ज्यादा है. इतने बड़े आयोजन की तैयारियों के लिए समय भी बेहद कम है. इसी वजह से मलेशिया ने अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं.

मलेशिया सरकार सरकार के प्रवक्ता और संचार मंत्री फहमी फादज़िल ने इस मुद्दे पर कहा 'अगर हमारे पास अधिक समय होता, तो हम निश्चित रूप से मेजबानी करते, लेकिन बहुत कम समय में सबकुछ अरेंज नहीं हो सकता. जब हमने खेलों की मेजबानी की रूपरेखा का आंकलन किया तो समय की कमी लगी. बजट की पेशकश भी काफी कम है. 

पिछले बार कहां हुए थे कॉमवेल्थ गेम्स ?

पिछले बार साउथ अफ्रीका के बर्मिंघम में कॉमनवेल्थ गेम्स आजोयित हुए थे. जिनमें भारत के एथलीट्स  ने कमाल का परफॉर्मेंस किया और कुल 61 मेडल अपने नाम करने में सफल रहे थे.