menu-icon
India Daily

PSL 2025: कॉलिन मुनरो ने रचा इतिहास, PSL में दिग्गजों को पछाड़ते हुए खास लिस्ट में पहुंचे सबसे ऊपर

PSL 2025: न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी कॉलिन मुनरो ने पाकिस्तान सुपर लीग में इतिहास रच दिया है. इस खिलाड़ी ने विदेशी प्लेयर के द्वारा सबसे अधिक हॉफ सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

Colin Munro
Courtesy: Social Media

PSL 2025: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में एक नया इतिहास रचते हुए न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज कॉलिन मुनरो ने रिले रॉसॉ से रिकॉर्ड छीन लिया. मुनरो ने अपने शानदार प्रदर्शन से यह कारनामा तब किया जब उन्होंने लाहौर कलंदर्स के खिलाफ एक और शानदार अर्धशतक बनाकर रॉसॉ के 12 अर्धशतकों के रिकॉर्ड को तोड़ा.

इस्लामाबाद यूनाइटेड के बल्लेबाज कॉलिन मुनरो ने पीएसएल के दसवें सीज़न के उद्घाटन मुकाबले में लाहौर कलंदर्स के खिलाफ शानदार 59 रन की नाबाद पारी खेली. इस पारी के साथ ही मुनरो ने अपने 48वें मुकाबले में 13वां अर्धशतक पूरा किया और पीएसएल में सबसे अधिक 50+ स्कोर करने वाले बल्लेबाज के रूप में रॉसॉ को पछाड़ दिया. इससे पहले मुनरो और रॉसॉ दोनों के नाम समान 12 अर्धशतक थे लेकिन इस पारी ने मुनरो को इस रिकॉर्ड में सबसे ऊपर पहुंचा दिया. मुनरो ने अब तक 48 मैचों में कुल 1,476 रन बनाए हैं.

राइली रूसो और अन्य दिग्गजों को पछाड़ा

मुनरो के इस शानदार प्रदर्शन ने न सिर्फ रॉसॉ को पीछे छोड़ दिया, बल्कि उनके साथी और न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर ल्यूक रॉन्ची को भी तीसरे स्थान पर धकेल दिया है. रॉन्ची के नाम 31 मैचों में 10 अर्धशतक हैं. वहीं इंग्लैंड के विस्फोटक ओपनर जेसन रॉय भी रॉन्ची के बराबरी पर हैं, जिन्होंने 38 मैचों में 10 अर्धशतक बनाए हैं. हालांकि, PSL में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर करने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के पास है, जिन्होंने अब तक 35 अर्धशतक बनाए हैं.

इस्लामाबाद यूनाइटेड की शानदार जीत

इस मैच में मुनरो की पारी के अलावा इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए एक और महत्वपूर्ण योगदान जेसन होल्डर का रहा. उन्होंने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 26 रन देकर लाहौर कलंदर्स को 139 रनों पर रोक दिया. इस शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के साथ ही लाहौर की बल्लेबाजी पूरी तरह से ढह गई, जिसमें अब्दुल्लाह शफीक की 38 गेंदों में 66 रन की पारी एकमात्र शानदार प्रयास रही. लाहौर कलंदर्स के 139 रनों के जवाब में मुनरो और सलमान अली आगा (41* रन) की बेहतरीन पारियों की बदौलत इस्लामाबाद यूनाइटेड ने आठ विकेट से आसान जीत हासिल की और सीज़न की शानदार शुरुआत की.