menu-icon
India Daily

PSL: कॉलिन मुनरो ने इफ्तिखार अहमद पर लगया चकिंग का आरोप, भड़क गए पाकिस्तानी खिलाड़ी

इफ़्तिख़ार अहमद ने मुनरो के पैर की उंगलियों पर तेज़ गेंद फेंकने की कोशिश की, जिसे न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज ने समय रहते अपना बल्ला नीचे करके रोक लिया. लेकिन गेंद फेंकने के बाद मुनरो ने गेंदबाज को बार-बार इशारा किया कि वह चकिंग कर रहा है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
PSL
Courtesy: Social Media

मुल्तान सुल्तान और इस्लामाबाद यूनाइटेड के बीच पाकिस्तान सुपर लीग मैच में उस समय बड़ा ड्रामा हुआ जब न्यूजीलैंड के क्रिकेटर कॉलिन मुनरो ने दाएं हाथ के ऑफ ब्रेक गेंदबाज इफ्तिखार अहमद पर गेंद को चकमा देने का आरोप लगाया. यह घटना इस्लामाबाद यूनाइटेड की पारी के 10वें ओवर में हुई जब वे मुल्तान सुल्तान द्वारा निर्धारित 169 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रहे थे.

इफ़्तिख़ार अहमद ने मुनरो के पैर की उंगलियों पर तेज़ गेंद फेंकने की कोशिश की, जिसे न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ ने समय रहते अपना बल्ला नीचे करके रोक लिया. लेकिन गेंद फेंकने के बाद मुनरो ने गेंदबाज़ को बार-बार इशारा किया कि वह चकिंग कर रहा है. मुनरो ने गेंद फेंकने की हरकत की नकल करते हुए अपनी कोहनी मोड़ी. इससे इफ़्तिख़ार अहमद भड़क गए और सीधे एक अंपायर के पास जाकर उनसे बात करने लगे. अंपायर उन्हें शांत करने की कोशिश की. 

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान भी इसमें शामिल हुए और सोशल मीडिया पर पीएसएल के आधिकारिक हैंडल द्वारा पोस्ट की गई एक क्लिप में मुनरो से भिड़ते हुए देखे गए. इस समय मुनरो 23 गेंदों पर 40 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि इस्लामाबाद का स्कोर 103/1 था. इस बीच, अंपायरों ने स्थिति को शांत किया और दोनों खिलाड़ियों को खेल जारी रखने को कहा.

इस्लामाबाद यूनाइटेड ने मुल्तान क्रिकेट स्टेडियम में मुल्तान सुल्तांस को सात विकेट से हरा दिया. मुनरो ने 28 गेंदों पर 45 रन बनाए.