'गौतम गंभीर की कोचिंग में Team India विश्व कप जरूर जीतेगी', किसने की ये भविष्यवाणी?
Sanjay Bhardwaj: राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म होने के बाद गौतम गंभीर टीम इंडिया के कोच बनने जा रहे हैं. इन खबरों के बीच गंभीर के कोच संजय भारद्वाज ने दावा किया है कि 'टी20 विश्व कप 2024 में टीम इंडिया चैंपियन बनेगी. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि अगर गौतम गंभीर टीम के कोच बने तो भारत जरूरी वर्ल्ड कप जीतेगी.'
Sanjay Bhardwaj: टी20 विश्व कप 2024 के बीच टीम इंडिया को गौतम गंभीर के रूप में नया हेड कोच मिलने जा रहा है. बीसीसीआई की तरफ से इसकी रूप रेखा तय कर ली गई है. हाल में गंभीर ने क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी (CAC) के मेंबर्स के सामने एक इंटरव्यू भी दिया था. गंभीर के कोच बनने के लेकर लगातार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं, अब उनके कोच संजय भारद्वाज ने बड़ा दावा किया है. संजय भारद्वाज का मानना है कि अगर गंभीर टीम इंडिया के मुख्य कोच बनते हैं तो भारत विश्व कप जीत सकता है.
संजय भारद्वाज ने एएनआई से कहा 'अगर गौतम गंभीर 3-4 साल तक टीम के कोच रहेंगे, तो भारत निश्चित रूप से विश्व कप जीतेगा. अगर मेरा छात्र टीम इंडिया का कोच बनता है तो यह बहुत अच्छा अहसास होगा.' संजय ने मौजदूा टी20 विश्व कप में भी टीम इंडिया के चैंपियन बनने का दावा किया है.
गौतम गंभीर के अजीवमेंट क्या हैं?
गौतम गंभीर टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रहे हैं. बतौर प्लेयर उन्होंने टी20 विश्व कप 2007 और 2011 का विश्व कप जीता था. इन दोनों ही सीजन उन्होंने बल्ले से बड़ा योगदान दिया था. फिर 2012 और 2014 में अपनी कप्तानी में केकेआर को चैंपियन बनाया था. इसके बाद बतौर मेंटर आईपीएल 2022 में लखनऊ की टीम को तीसरा स्थान दिलाया, आईपीएल 2023 में भी भी LSG तीसरे नंबर पर रही थी. इसके बाद बतौर मेंटर उन्होंने आईपीएल 2024 में केकेआर को चैंपियन बनाया था.