Sanjay Bhardwaj: टी20 विश्व कप 2024 के बीच टीम इंडिया को गौतम गंभीर के रूप में नया हेड कोच मिलने जा रहा है. बीसीसीआई की तरफ से इसकी रूप रेखा तय कर ली गई है. हाल में गंभीर ने क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी (CAC) के मेंबर्स के सामने एक इंटरव्यू भी दिया था. गंभीर के कोच बनने के लेकर लगातार प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं, अब उनके कोच संजय भारद्वाज ने बड़ा दावा किया है. संजय भारद्वाज का मानना है कि अगर गंभीर टीम इंडिया के मुख्य कोच बनते हैं तो भारत विश्व कप जीत सकता है.
संजय भारद्वाज ने एएनआई से कहा 'अगर गौतम गंभीर 3-4 साल तक टीम के कोच रहेंगे, तो भारत निश्चित रूप से विश्व कप जीतेगा. अगर मेरा छात्र टीम इंडिया का कोच बनता है तो यह बहुत अच्छा अहसास होगा.' संजय ने मौजदूा टी20 विश्व कप में भी टीम इंडिया के चैंपियन बनने का दावा किया है.
Gautam Gambhir's Former Coach, Sanjay Bhardwaj - "If Gautam Gambhir will be the coach of the team for 3-4 years. India will surely win a World Cup". [ANI]#GautamGambhir #BCCI #T20WorldCup pic.twitter.com/ReIuxMtIMz
— Dhruv. (@CricNerdDhruv) June 23, 2024
टी20 विश्व कप 2024 भी जीत रही टीम इंडिया
वेस्टइंडीज और अमेरिका में चल रहे टी20 विश्व कप को लेकर संजय भारद्वाज ने अपने बयान में कहा कि 'हम बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. पहले हमारा गेंदबाजी आक्रमण अच्छा नहीं था, लेकिन अब जसप्रीत बुमराह जैसे तेज गेंदबाजों के साथ हमारा गेंदबाजी आक्रमण भी अच्छा हो गया है. मुझे उम्मीद है कि हम 12 साल बाद विश्व कप जीतेंगे.'
#WATCH | Delhi: On being asked if Gautam Gambhir will coach Team India, his coach Sanjay Bhardwaj says "If Gautam Gambhir will be the coach of the team for 3-4 years, India will surely win a World Cup. It will be a very good feeling if my student coaches Team India..."
— ANI (@ANI) June 23, 2024
On Team… pic.twitter.com/rbOIhCV0VG
गौतम गंभीर के अजीवमेंट क्या हैं?
गौतम गंभीर टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी रहे हैं. बतौर प्लेयर उन्होंने टी20 विश्व कप 2007 और 2011 का विश्व कप जीता था. इन दोनों ही सीजन उन्होंने बल्ले से बड़ा योगदान दिया था. फिर 2012 और 2014 में अपनी कप्तानी में केकेआर को चैंपियन बनाया था. इसके बाद बतौर मेंटर आईपीएल 2022 में लखनऊ की टीम को तीसरा स्थान दिलाया, आईपीएल 2023 में भी भी LSG तीसरे नंबर पर रही थी. इसके बाद बतौर मेंटर उन्होंने आईपीएल 2024 में केकेआर को चैंपियन बनाया था.