menu-icon
India Daily

शतरंज की दुनिया में नंबर 1 मैग्नस कार्लसन करेंगे गर्लफ्रेंड एला विक्टोरिया मैलोन से शादी, करीबियों ने दी जानकारी

नॉर्वे के प्रमुख समाचार आउटलेट्स वर्डेंस गैंग ने बताया कि शतरंज के दुनिया के नंबर 1 मैग्नस कार्लसन अपनी गर्लफ्रेंड एला विक्टोरिया मालोन के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.

auth-image
Edited By: Garima Singh
Magnus Carlsen
Courtesy: x

Magnus Carlsen: नॉर्वे के प्रमुख समाचार आउटलेट्स वर्डेंस गैंग ने बताया कि शतरंज के दुनिया के नंबर 1 मैग्नस कार्लसन अपनी गर्लफ्रेंड एला विक्टोरिया मालोन के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. कपल ने अपने दोस्त मैग्नस बारस्टैड के जरिये मीडिया को इसकी जानकारी दी है. कथित तौर पर, दोनों अपनी शादी के समय या स्थान के बारे में जानकारी नहीं देना चाहते हैं क्योंकि वे चाहते हैं कि उनका खास दिन शांत और शांतिपूर्ण हो. 

रिपोर्टों के मुताबिक शादी इस वीकेंड पर होगी क्योंकि कार्लसन इससे पहले  रूस के इयान नेपोमनियाची के साथ विश्व ब्लिट्ज़ चैम्पियनशिप 2024 का खिताब शेयर कर रहे थे. 

करीबियों ने दी जानकारी 

संयुक्त राज्य अमेरिका के एक पूर्व शतरंज खिलाड़ी डेविड नास्तासियो के अनुसार, विक्टोरिया मालोन के पिता अमेरिकी के और मां नॉर्वे की हैं. कथित तौर पर वह कई बार विदेश में रह चुकी हैं. वह ओस्लो के पश्चिमी भाग से हैं और फ्रॉगनर क्षेत्र के उरानियनबोर्ग स्कूल में पढ़ी हैं."

कार्लसन ने विश्व ब्लिट्ज़ चैंपियन किया था शेयर 

बता दें बीते 31 दिसंबर को न्यूयॉर्क में कार्लसन इतिहास का हिस्सा बन गए, जब पहली बार विश्व चैंपियनशिप का खिताब साझा किया. यह आठवीं बार था जब कार्लसन ने ब्लिट्ज़ खिताब जीता था. सात कड़े मुक़ाबले के बाद, मौजूदा विश्व ब्लिट्ज़ चैंपियन मैग्नस कार्लसन ने अपने प्रतिद्वंद्वी इयान नेपोमनियाचची के सामने एक अभूतपूर्व प्रस्ताव रखा. उन्हें इयान नेपोमनियाचची से खिताब साझा करने का प्रस्ताव रखा. बिना किसी हिचकिचाहट के, नेपोमनियाचची ने सहमति जताई, जिसने बुधवार को ये पल इतिहास का हिस्सा बन गया. 

आखिरी राउंड में इयान नेपोमनियाचची ने पलटी थी बाजी 

यह निर्णय सडन-डेथ चरण में लगातार तीन ड्रॉ के बाद आया. कार्लसन ने शुरू में फाइनल में अपना दबदबा बनाए रखा था, पहले दो गेम जीते और जीत का दावा करने के लिए उन्हें केवल एक ड्रॉ की जरूरत थी. हालांकि, नेपोमनियाचची ने असाधारण वापसी के साथ दो जरूरी जीत हासिल करके स्कोर 2-2 से बराबर कर दिया और सडन-डेथ शोडाउन के लिए मजबूर कर दिया. कड़ी मेहनत के बावजूद खेल तीन ड्रॉ में समाप्त हुए. कार्लसन ने तब खिताब शेयर करने का सुझाव दिया जिसे बाद में FIDE ने मंजूरी दे दी.