menu-icon
India Daily

Chess Olympiad: भारत ने रचा इतिहास, टीम इवेंट में जीता गोल्ड

Chess Olympiad 2024: भारत ने चेस ओलंपियाड की ओपन कैटेगरी में गोल्ड जीतकर इतिहास रच दिया है. टीम इवेंट में 97 साल बाद देश ने गोल्ड पर कब्जा किया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Chess Olympiad 2024
Courtesy: Twitter

Chess Olympiad 2024: इन दिनों हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में 45वां चेस ओलंपियाड चल रहा है. भारत ने गोल्ड जीतकर इतिहास रचा है. पूरे 97 साल बाद भारत ने टीम इवेंट का गोल्ड जीतकर कमाल किया है. 10वें राउंड के मुकाबले में भारत ने अमेरिका को 2.5-1.5 से मात दी. इस जीत के साथ भारत के कुल 19 पॉइंट्स हो गए हैं. 10 राउंड में भारत ने 9 जीत हासिल कीं, जबकि एक राउंड ड्रॉ रहा.

चेस ओलंपियाड का आखिरी राउंड रविवार को होना है. अगर भारतीय टीम आखिरी राउंड में हार भी जाती है तो उसका पहले स्थान पर रहना लगभग तय है. भारत के ओपन कैटेगरी में गोल्ड विनर बनने की आधिकारिक घोषणा 11वें राउंड के खेल के बाद होगी.

गुकेश ने वर्ल्ड नंबर-2 को हराया

चेस ओलंपियाड की ओपन कैटेगरी के 10वें राउंड में भारत का मुकाबला अमेरिका से हुआ. इस कैटेगरी में किसी भी टीम में महिला और पुरुष दोनों प्लेयर हो सकते हैं, लेकिन अधिकतर टीमें ओपन कैटेगरी में पुरुष खिलाड़ी को रखती हैं.



10वें राउंड का पूरा लेखा जोखा

10वें राउंड में अमेरिका के खिलाफ मुकाबले में भारत के लिए बोर्ड-1 पर डी. गुकेश ने फैबियानो कारुआना को मात दी. बोर्ड-2 पर प्रगनानंदा को हार मिली. बोर्ड-3 पर अर्जुन इरीगैसी ने डोमनिगेज परेज को हरा दिया. बोर्ड-4 पर विदित गुजराती ने लेवोन एरोनियन के साथ ड्रॉ खेला.



कैसे मिलते हैं पॉइंट्स

दरअसल, चेस ओलंपियाड में हर राउंड में 1  टीम को किसी दूसरी टीम से मुकाबला करना होता है. जिसमें 4 अलग-अलग बोर्ड पर मैच होते हैं. यानी 1 राउंड 4 पॉइंट का होता है. जो भी टीम 2.5 या इससे ज्यादा पॉइंट्स ले लेती है तो वो उस राउंड की विनर कहलाती है. हर राउंड में जीत दर्ज करने पर टीम को 2 पॉइंट दिए जाते हैं. ड़्रॉ रहने पर 1 प्वाइंट मिलता है, जबकि हारने पर कुछ नहीं मिलता.

हारकर भी कैसे गोल्ड जीतेगा भारत?

चेस ओलंपियाड में अभी 1 राउंड होना बाकी है. भारत नंबर 1 जबकि चीन नंबर 1 पर है. इन दोनों के बीच 22 सितंबर यानी रविवार को  आखिरी मैच होगा. अगर भारत यह मुकाबला हार जाता है तो दोनों देशों के प्वाइंट 19-19 यानी बराबर हो सकते हैं. इसके बाद मामला टाई ब्रेकर में चला जाएगा. भारत टाई ब्रेकर की सिचुएशन में पहले ही बढ़त बनाए हुए हैं, लिहाजा वो आखिरी राउंड हारकर भी गोल्ड जीतेगा.