Chess Olympiad 2024: इन दिनों हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में 45वां चेस ओलंपियाड चल रहा है. भारत ने गोल्ड जीतकर इतिहास रचा है. पूरे 97 साल बाद भारत ने टीम इवेंट का गोल्ड जीतकर कमाल किया है. 10वें राउंड के मुकाबले में भारत ने अमेरिका को 2.5-1.5 से मात दी. इस जीत के साथ भारत के कुल 19 पॉइंट्स हो गए हैं. 10 राउंड में भारत ने 9 जीत हासिल कीं, जबकि एक राउंड ड्रॉ रहा.
INDIA ARE CHESS OLYMPIAD 2024 CHAMPIONS
— The Khel India (@TheKhelIndia) September 21, 2024
OUR FIRST EVER GOLD MEDAL IN OPEN 🥇
WELL DONE TEAM INDIA 🇮🇳🥹 pic.twitter.com/HBwjXMKyE1
10वें राउंड का पूरा लेखा जोखा
10वें राउंड में अमेरिका के खिलाफ मुकाबले में भारत के लिए बोर्ड-1 पर डी. गुकेश ने फैबियानो कारुआना को मात दी. बोर्ड-2 पर प्रगनानंदा को हार मिली. बोर्ड-3 पर अर्जुन इरीगैसी ने डोमनिगेज परेज को हरा दिया. बोर्ड-4 पर विदित गुजराती ने लेवोन एरोनियन के साथ ड्रॉ खेला.
INDIA DOMINATE AND WIN OLYMPIAD GOLD 🇮🇳🥇
— Chess.com (@chesscom) September 21, 2024
Their star-studded lineup was simply too strong for the world as @DGukesh @ArjunErigaisi @viditchess @rpraggnachess and @HariChess clinched India's first-ever open gold! 🙌 #ChessOlympiad pic.twitter.com/0B7s8hukgm
कैसे मिलते हैं पॉइंट्स
दरअसल, चेस ओलंपियाड में हर राउंड में 1 टीम को किसी दूसरी टीम से मुकाबला करना होता है. जिसमें 4 अलग-अलग बोर्ड पर मैच होते हैं. यानी 1 राउंड 4 पॉइंट का होता है. जो भी टीम 2.5 या इससे ज्यादा पॉइंट्स ले लेती है तो वो उस राउंड की विनर कहलाती है. हर राउंड में जीत दर्ज करने पर टीम को 2 पॉइंट दिए जाते हैं. ड़्रॉ रहने पर 1 प्वाइंट मिलता है, जबकि हारने पर कुछ नहीं मिलता.
हारकर भी कैसे गोल्ड जीतेगा भारत?
चेस ओलंपियाड में अभी 1 राउंड होना बाकी है. भारत नंबर 1 जबकि चीन नंबर 1 पर है. इन दोनों के बीच 22 सितंबर यानी रविवार को आखिरी मैच होगा. अगर भारत यह मुकाबला हार जाता है तो दोनों देशों के प्वाइंट 19-19 यानी बराबर हो सकते हैं. इसके बाद मामला टाई ब्रेकर में चला जाएगा. भारत टाई ब्रेकर की सिचुएशन में पहले ही बढ़त बनाए हुए हैं, लिहाजा वो आखिरी राउंड हारकर भी गोल्ड जीतेगा.