menu-icon
India Daily

CSK vs SRH: कामिंदु मेंडिस ने पकड़ा IPL 2025 का सबसे शानदार कैच, वीडियो में देखें कैसे आउट हुए खतरनाक 'बेबी एबी डिविलियर्स'

चेन्नई की बात करें तो अपने घर में आईपीएल 2025 में उसका प्रदर्शन शानदार नहीं रहा है. वो आईपीएल के मौजूदा सीजन से लगभग बाहर हो गई है. वहीं एसआरएच का हाल भी बुरा है.

Kamindu Mendis
Courtesy: Social media

इंडियन प्रीमियम लीग 2025 का 43वां मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है. सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पेट कमिंस ने टॉस जीतकर चेन्नई को उसके घर में पहले बल्लेबाजी का मौका दिया. सीएसके की तरफ से डेवाल्ड ब्रेविस ने डेब्यू किया. पहले ही मैच में वो खतरनाक फॉर्म में नजर आ रहे थे. उनकी बल्लेबाजी को देखकर एसआरएच के गेंदबाज हैरान थे. 

उनकी पारी को देखकर लग रहा था कि सीएसके बड़े स्कोर की तरफ बढ़ेगा. लेकिन कामिंदु मेंडिस ने ब्राउंडी लाइन पर एक चमत्कारी कैच करके चेन्नई को तगड़ा झटका दिया. ब्रेविस फिफ्टी की तरफ बढ़ रहे थे. लेकिन 42 के स्कोर पर हर्षल पटेल की गेंद पर  कामिंदु मेंडिस ने ड्राइव लगाकर ब्रेविस का कैच पकड़ लिया. इस
शानदार कैच को इस सीजन का सबसे शानदार कैच कहा जा रहा है. 

खबर लिखे जाने तक चेन्नई ने 16.4 ओवर में 7 विकेट 131 रन बना लिए हैं. सीएसके की तरफ से आयुष महात्रे ने बतौर ओपनर 30 रन बनाए लेकिन वो बड़ी पारी नहीं खेल सके. हर्षल पटेल ने अभी तक खेले गए मैच में 3 विकेट लिए हैं. शिवम दुबे की बात करें तो वो एक बार से बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब नहीं रहे. वो 12 रन बनाकर आउट हुए. चेन्नई ने इस मैच में प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं. हैदराबाद की टीम ने कोई बदलाव नहीं किया.

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग XI

शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम करन, रवींद्र जडेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक हुडा, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना.

इंपैक्ट प्लेयर: अंशुल कंबोज, रविचंद्रन अश्विन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, जैमी ओवरटन.

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग XI

अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, कामिंदु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, मोहम्मद शमी.

इंपैक्ट प्लेयर: ट्रैविस हेड, अभिनव मनोहर, सचिन बेबी, राहुल चाहर, वियान मुल्डर.

Topics