menu-icon
India Daily

CSK VS KKR: कोलकाता से करारी हार के बाद मुश्किल हुई चेन्नई की राह, देखें पॉइंट टेबल में कौन कहां?

इस जीत के साथ ही केकेआर पॉइंट टेबल में 6 मैचों में 3 जीत और 3 हार के साथ ही तीसरे स्थान पर काबिज हो गई है. वहीं आईपीएल के सबसे सफल कप्तान रहे धोनी की टीम 6 मैचों में 1 जीत और 5 हार के साथ 9वें स्थान पर है.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Chennai Super Kings vs Kolkata Knight Riders

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 25वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को  8 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ ही पॉइंट्स टेबल में केकेआर की स्थिति और मजबूत हो गई, जबकि सीएसके को लगातार पांचवीं हार का सामना करना पड़ा. आइए, इस रोमांचक मुकाबले के बाद ताजा पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें...

शुक्रवार को चेन्नई के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मैच में सीएसके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर मात्र 103 रन बनाए. करारी हार के बाद सीएसके के कप्तान एमएस धोनी ने कहा, "कई रातें हमारे पक्ष में नहीं रही हैं. हमें गहराई से आत्ममंथन करने की जरूरत है. आज हमारे पास बोर्ड पर पर्याप्त रन नहीं थे. गेंद रुक रही थी, जो पहली और दूसरी दोनों पारियों में देखा गया." केकेआर की तरफ से सुनील नरेन 4 ओवरों में 13 रन देकर 3 विकेट लिये. इसके अलावा सुनील ने बल्लेबाजी में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए 18 गेंदों में शानदार 44 रन बनाए. इसके अलावा कैप्टन अजिंक्य रहाणे की 20 रन की पारी की बदौलत केकेआर ने 10.1 ओवर में 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. शानदार जीत के बाद केकेआर के वेंकटेश अय्यर ने कहा, "हम सीएसके को एक उच्च-कौशल वाली टीम मानते हैं, और हम वहां जाकर खेल जीतना चाहते थे."

पॉइंट्स टेबल में कौन कहां
इस जीत के साथ ही केकेआर पॉइंट टेबल में 6 मैचों में 3 जीत और 3 हार के साथ ही तीसरे स्थान पर काबिज हो गई है. वहीं आईपीएल के सबसे सफल कप्तान रहे धोनी की टीम 6 मैचों में 1 जीत और 5 हार के साथ 9वें स्थान पर है. गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर बने हुए हैं, दोनों के 8-8 अंक हैं.

इस मैच के साथ ही आईपीएल 2025 अब और रोमांचक हो गया है, क्योंकि टीमें प्लेऑफ की दौड़ में अपनी रणनीतियों को तेज कर रही हैं.