CSK VS RR: रविवार को चेपॉक में आईपीएल 2024 का 61वां मुकाबला खेला गया. इस मैच को चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 विकेट से जीत लिया. राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 141 रन बनाए थे. चेन्नई से इस लक्ष्य को 5 विकेट खोकर 18.2 ओवर में ही हासिल कर लिया. चेन्नई की इस जीत ने प्वाइंट टेबल में बड़ी उथल पुथल मचा दी है. इस जीत के साथ चेन्नई तीसरे नंबर पर आ गई है.
चेन्नई की ओर से रचिन रविंद्र और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने पारी की शुरुआत की. दोनों ने पहले विकेट के लिए 32 रन जोड़े.
Cleared from the Captain 💥
— IndianPremierLeague (@IPL) May 12, 2024
Ruturaj Gaikwad remained unbeaten on 42 to steer his side to a clinical win 👏👏
Watch the match LIVE on @StarSportsIndia and @JioCinema 💻📱#TATAIPL | #CSKvRR | @ChennaiIPL pic.twitter.com/3K0FvYgNG7
रचिन रविंद्र 18 गेंदों में 1 चौका और 2 छक्कों की मदद से 27 रन बनाकर अश्विन का शिकार बने. चेन्नई का दूसरा विकेट 67 के स्कोर पर डेरी मिचेले के रूप में गिरा.
डेरी मिचेल 13 गेंदों पर 22 रन बनाकर आउट हुए. मिचेल के आउट होने के बाद मोईन अली 10 और शिवम दुबे18 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने अच्छी पारी खेलते हुए अपनी टीम को विजय बनाया.
The Rutu Charge! 🦁⚡️#CSKvRR #WhistlePodu 🦁💛
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) May 12, 2024
pic.twitter.com/10f2aHEc3S
गायकवाड़ ने 41 गेंदों पर 1 चौके और 2 छक्कों की मदद से 42 रनों की नाबाद पारी खेली. कप्तान ने कप्तानी पारी खेलते हुए अपनी टीम को रोमांचक जीत दिलाई.
राजस्थान रॉयल्स की ओर से रियान पराग ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए. पराग ने 35 गेंदों पर 47 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 1 चौका और 3 छक्का लगाया. इसके अलावा ध्रुव जुरेल ने 28, जॉस बटलर ने 21 और यशस्वी जायसवाल ने 24 रनों की पारी खेली.
क्या कहता है आईपीएल का प्वाइंट टेबल
चेन्नई की इस जीत से अंक तालिका पूरी तरह से बदल गई है. केकेआर 12 मैच में 9 जीतकर 18 अंकों के साथ टॉप पर बनी हुई है. वहीं, राजस्थान हार के बाद भी 12 मैच में 8 मैच जीतकर 16 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है. वहीं, चेन्नई ने राजस्थान को हराकर 13 में से कुल 7 मैच जीत लिया है. उसके 14 अंक हो गए हैं. वह प्वाइंट टेबल पर तीसरे नंबर पर आ गई है.