IPL 2025

CSK vs MI: ऋतुराज और रचिन के आगे नहीं टिकी मुंबई की टीम, 4 विकेट से चेन्नई ने रोहित की टीम को दी मात

आईपीएल के तीसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से मात दे दी है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेपॉक में खेला जा रहा था. इस मैच में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

Imran Khan claims
X

IPL 2025: आईपीएल के तीसरे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने मुंबई इंडियंस को 4 विकेट से मात दे दी है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेपॉक में खेला जा रहा था. इस मैच में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. मुंबई इंडियंस ने बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई के सामने 156 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे चेन्नई ने 19वें ओवर में 4 विकेट से जीत लिया है.

चेन्नई की तरफ से रचिन रविंद्र ने सर्वाधिक 65 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 4 छक्के शामिल थे. रचिन के अलावा ऋतुराज ने टीम के लिए 53 रन बनाए। दोनों की बल्लेबाजी ने टीम को निर्णायक जीत दिलाई. चेन्नई की तरफ से नूर अहमद ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए, वहीं खलील अहमद को 3 मिले। नथन एलिस और आश्विन को 1-1 विकेट मिले.

India Daily