menu-icon
India Daily

ChatGPT ने बताया विराट कोहली IPL 2025 में कितने रन बनाएंगे? यकीन करना होगा मुश्किल

ChatGPT predicts how many runs Virat Kohli score in IPL 2025: विराट कोहली को लेकर फैंस में एक अलग ही क्रेज रहता है. आज यानी 22 मार्च 2025 को आईपीएल के 18वें सीजन के पहले मुकाबले में आरसीबी और केकेआर की टीम आमने -सामने है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
ChatGPT predicts how many runs Virat Kohli score in IPL 2025 know here KKR Vs RCB Kolkata Weather
Courtesy: Social Media

ChatGPT predicts how many runs Virat Kohli score in IPL 2025: आईपीएल (IPL) 2025 के आने वाले सीजन को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह का माहौल है. खासकर, जब बात विराट कोहली (Virat Kohli) की हो, तो उनकी बल्लेबाजी को लेकर हर कोई उत्सुक रहता है. विराट कोहली IPL History में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैट्समैन हैं. वह अपने प्रदर्शन से हमेशा क्रिकेट के मैदान पर धमाल मचाते रहे हैं. तो, क्या विराट कोहली आईपीएल 2025 में फिर से अपनी बल्ले की धूम मचाएंगे? इसका जवाब हमने एआई से पूछा. आइए जानते हैं कि विराट कोहली इस आईपीएल 2025 में कितने रन बनाएंगे.

Virat Kohli का शानदार रहा है आईपीएल करियर

विराट कोहली का आईपीएल करियर शानदार रहा है. रन मशीन किंग कोहली ने 252 आईपीएल मैचों में 8004 रन बनाए हैं. उन्होंने आईपीएल में 8 शतक और 55 अर्धशतक लगाए हैं. उनका आईपीएल का औसत 38.66 और स्ट्राइक रेट 131.97 का रहा है. 2016 में उन्होंने एक सीजन में 973 रन बनाकर आईपीएल के एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी कायम किया था.

पिछले आईपीएल सीजन (2023) में कोहली ने 639 रन बनाए थे, जिसमें उनका औसत 53.25 और स्ट्राइक रेट 139.82 था. इस प्रदर्शन के लिए उन्हें आईपीएल 2023 में ऑरेंज कैप भी मिली थी.

IPL 2025 में विराट कोहली के रन के अनुमान

आईपीएल 2025 में विराट कोहली के प्रदर्शन को लेकर सभी की उम्मीदें बहुत ज्यादा हैं. हम सभी जानते हैं कि विराट कोहली का आईपीएल में रिकॉर्ड शानदार रहा है, लेकिन इस बार वह क्या कर पाएंगे?

ChatGPT ने इस बारे में एक भविष्यवाणी की है, जिसमें उसने कहा कि विराट कोहली का रन आंकड़ा 600+ हो सकता है यदि वह अपनी अच्छी फॉर्म को बनाए रखते हैं. हालांकि, ChatGPT ने यह भी बताया कि रन की सही संख्या का अनुमान लगाना थोड़ा मुश्किल है, क्योंकि क्रिकेट में किसी भी चीज का अनुमान लगाना आसान नहीं होता है.

Topics