IND vs NZ: दुबई का ऐतिहासिक इंटरनेशनल स्टेडियम आज भारतीय टीम की जीत का गवाह बन रहा है. चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत के बाद सभी प्लेयर्स जीत के जश्न में डूबे नजर आएं.
एक तरफ जहां जीत के बाद पूरा भारतीय खेमा मैदान में उतर आया, तो दूसरी तरफ कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली स्टंप के साथ डांडिया खेलते नजर आएं.
Similar vibes across India's two #ChampionsTrophy triumphs 🤩 pic.twitter.com/YpgLIzou5F
— ICC (@ICC) March 9, 2025
इन्हीं सब ऐतिहासिक पलों के बीच भारतीय टीम के कुछ प्लेयर्स का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे सभी ''गंगनम स्टाइल'' पर नाचते हुए नजर आएं. रविंद्र जडेजा, हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह इस गाने पर जमकर डांस किया.
One Team
— BCCI (@BCCI) March 9, 2025
One Dream
One Emotion!
🇮🇳🇮🇳🇮🇳#TeamIndia pic.twitter.com/MbqZi9VGoG
आपको बता दें ''गंगनम स्टाइल'' वही गाना है, जिस पर साल 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी की जीत के बाद विराट कोहली समेत सभी खिलाड़ियों ने मैदान पर डांस किया था.