menu-icon
India Daily

Champions Trophy 2025: हाइब्रिड मॉडल में खेली जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी, पाकिस्तान नहीं यहां होंगे भारत के मैच?

19 फरवरी को पाकिस्तान में शुरू होने वाला यह टूर्नामेंट भारत के मेजबान देश की यात्रा करने से इनकार करने के कारण अनिश्चितता में था. ICC ने अपने बयान में दोहराया कि 2024-2027 अधिकार चक्र के दौरान ICC इवेंट्स में किसी भी देश द्वारा आयोजित भारत और पाकिस्तान के मैच तटस्थ स्थान पर खेले जाएंगे.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Champions Trophy 2025
Courtesy: Social Media

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने 19 दिसंबर को इसी पुष्टि कर दी है. आठ टीमों के इस आयोजन में भारत के मैच तटस्थ स्थल पर खेले जाएंगे. यानी की भारत के मैच न्यूट्रल वेन्यूमें खेला जाएगा. 2024-2027 अधिकार चक्र के दौरान ICC इवेंट्स में किसी भी देश द्वारा आयोजित भारत और पाकिस्तान के मैच तटस्थ स्थल पर खेले जाएंगे. जैसा कि पिछले सप्ताह इंडिया टुडे ने रिपोर्ट किया था . इसका मतलब यह होगा कि पाकिस्तान 2025 में महिला वनडे विश्व कप और 2026 में टी20 विश्व कप के दौरान अपने मैचों के लिए भारत की यात्रा नहीं करेगा.

19 फरवरी को पाकिस्तान में शुरू होने वाला यह टूर्नामेंट भारत के मेजबान देश की यात्रा करने से इनकार करने के कारण अनिश्चितता में था. ICC ने अपने बयान में दोहराया कि 2024-2027 अधिकार चक्र के दौरान ICC इवेंट्स में किसी भी देश द्वारा आयोजित भारत और पाकिस्तान के मैच तटस्थ स्थान पर खेले जाएंगे. 2024-2027 के अधिकार चक्र के दौरान ICC इवेंट्स में किसी भी देश द्वारा आयोजित भारत और पाकिस्तान के मैच तटस्थ स्थल पर खेले जाएंगे, ICC बोर्ड ने गुरुवार 19 दिसंबर को पुष्टि की. यह आगामी ICC पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (पाकिस्तान द्वारा आयोजित) पर लागू होता है, जो फरवरी और मार्च 2025 में खेला जाना है, साथ ही ICC महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 (भारत द्वारा आयोजित) और ICC पुरुष टी 20 विश्व कप 2026 (भारत और श्रीलंका द्वारा आयोजित) पर भी लागू होता है.

बयान में यह भी घोषणा की गई कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को 2028 में आईसीसी महिला टी20 विश्व कप की मेजबानी के अधिकार दिए गए हैं, जहाँ तटस्थ स्थल व्यवस्था भी लागू होगी. इसके अतिरिक्त, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया 2029-2031 चक्र के दौरान आईसीसी की वरिष्ठ महिला स्पर्धाओं में से एक की मेज़बानी करने के लिए तैयार है.

कब आएगा शेड्यूल? 

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का कार्यक्रम जल्द ही घोषित किया जाएगा, जिसमें पाकिस्तान का लक्ष्य 2017 में जीते गए खिताब को बरकरार रखना होगा. आठ टीमों के इस आयोजन में मेजबान पाकिस्तान के अलावा अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका शामिल होंगे.