menu-icon
India Daily

'हिम्मत है तो 10 टेस्ट, 10 ODI और 10 T20 पाकिस्तान से खेलकर दिखाओ', PAK दिग्गज ने भारत को दिया चैलेंजे, अब क्या करेगी BCCI?

Champions Trophy Saqlain Mushtaq Challenges India Vs Pakistan: पाकिस्तान के पूर्व ऑफ स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने भारत को खुली चुनौती देते हुए कहा है कि अगर टीम इंडिया इतनी ही अच्छी टीम है तो उन्हें पाकिस्तान से 10 वनडे,10 टी20 और 10 टेस्ट मैच खेलने चाहिए फिर दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Champions Trophy Saqlain Mushtaq Challenges India Play 10 Tests ODIs and T20Is Against Pakistan
Courtesy: Social Media

Champions Trophy Saqlain Mushtaq Challenges India Vs Pakistan:  रोहित एंड कंपनी इस समय दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी के अभियान में लगी हुई है. टीम इंडिया इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है. अब तक के इस इवेंट में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. भारत की वाहवाही से गुस्साए पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को बड़ा चैलैंज दे दिया है. उन्होंने बीसीसीआई को चुनौती देते हुए कहा कि भारतीय क्रिकेट टीम वाकई इतनी अच्छी है, तो उसे पाकिस्तान के खिलाफ 10 टेस्ट, 10 वनडे और 10 टी20 मैच खेलने में संकोच नहीं करना चाहिए. अगर दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ तो यह पता चल जाएगा कि आखिर कौन सी टीम दोनों में से बेस्ट है. 

भारत ने पाकिस्तान को चटाई धूल

भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी में 23 फरवरी को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान को धूल चटाई थी. चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी कर रही पाकिस्तान टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. भारत की पाकिस्तान पर 6 विकेट की जीत के बाद से पाक खिलाड़ी प्रशंसकों के निशाने पर हैं. 

पाकिस्तान के क्रिकेटर सकलैन मुश्ताक ने कहा कि अगर पाकिस्तान की टीम में मची इंटरनल कलह को सुलझा ले तो उसे क्रिकेट की पिच पर खुद को साबित करने से कोई नहीं रोक सकता. 

भारत हमसे खेले 10 वनडे, 10 टेस्ट और 10 टी20- मुश्ताक

24 न्यूज एचडी चैनल पर बोलते हुए सकलैन मुश्ताक ने कहा, "अगर हम राजनीतिक चीजों को अलग रखें, तो उनके खिलाड़ी बहुत अच्छे हैं और वे अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं."

उन्होंने कहा, "अगर आप वाकई एक अच्छी टीम हैं, तो मुझे लगता है कि आपको पाकिस्तान के खिलाफ 10 टेस्ट, 10 वनडे और 10 टी20 मैच खेलना चाहिए. फिर दूध का दूध और पानी का पानी पता चल जाएगा."

पाकिस्तान के लिए 49 टेस्ट और 169 वनडे खेलने वाले  सकलैन मुश्ताक ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 496 विकेट लिए हैं. उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान की तैयारी सही रही तो वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ताकत बन सकता है.