menu-icon
India Daily

Champions Trophy Prize Money: चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम पर होगी करोड़ों की बरसात, ICC ने प्राइज मनी में किया बंपर इजाफा

ICC पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी में विजेताओं को 2.24 मिलियन डॉलर (19.45 करोड़ रुपये) का पुरस्कार दिया जाएगा, जबकि उपविजेता को 1.12 मिलियन डॉलर (9.72 करोड़ रुपये) मिलेंगे. वहीं, कुल पुरस्कार राशि 6.9 मिलियन डॉलर (59 करोड़ रुपये) है.

auth-image
Edited By: Mayank Tiwari
चैंपियंस ट्रॉफी पुरस्कार राशि
Courtesy: Social Media

Champions Trophy prize money: आईसीसी मेन्स चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आठ साल बाद वापस आ रही है. इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के विजेता को 2.24 मिलियन अमेरिकी डॉलर (लगभग 19.45 करोड़ रुपये) के साथ ट्रॉफी भी दी जाएगी. यह प्रतियोगिता 9 मार्च को समाप्त होगी. जहां उपविजेता को 1.12 मिलियन डॉलर (लगभग 9.72 करोड़ रुपये) मिलेगा, और सेमीफाइनल हारने वाली हर टीम को 560,000 डॉलर (लगभग 4.86 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस बार कुल पुरस्कार राशि 6.9 मिलियन डॉलर (लगभग 59 करोड़ रुपये) होगी, जो 2017 के टूर्नामेंट से 53% ज्यादा है. हर समूह मैच में जीतने वाली टीम को 34,000 डॉलर (लगभग 29 लाख रुपये) से अधिक का पुरस्कार मिलेगा, वहीं, पांचवें और छठे स्थान पर रहने वाली टीमों को 350,000 डॉलर (लगभग 3.04 करोड़ रुपये) मिलेंगे, जबकि सातवें और आठवें स्थान पर रहने वाली टीमों को 140,000 डॉलर (लगभग 1.21 करोड़ रुपये) दिए जाएंगे. टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमों को कम से कम 125,000 डॉलर (लगभग 1.08 करोड़ रुपये) का गारंटीड पुरस्कार मिलेगा.

पाकिस्तान में पहली बार होगी मेज़बानी

पाकिस्तान, जो 1996 के बाद पहली बार वैश्विक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन कर रहा है, मैचों की मेज़बानी करेगा. यह मैच कराची, लाहौर और रावलपिंडी में खेले जाएंगे. टूर्नामेंट में आठ टीमें होंगी, जिन्हें दो समूहों में बांटा जाएगा. हर समूह से टॉप दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी.

ICC का बयान और भविष्य की योजना

आईसीसी के चेयरमैन जय शाह ने एक बयान में कहा, “आईसीसी मेन्स चैंपियंस ट्रॉफी 2025 क्रिकेट के लिए एक महत्वपूर्ण यादगार पल है, जो वनडे के सबसे बेहतर प्रतिभाओं को एक मंच पर लाता है. उन्होंने कहा कि हर मैच महत्वपूर्ण होता है और इस टूर्नामेंट से न केवल प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी, बल्कि यह क्रिकेट के भविष्य को बेहतर बनाने में भी मदद करेगा. ऐसे में हम इस खेल में निरंतर निवेश करने और हमारे आयोजनों की वैश्विक प्रतिष्ठा बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

2027 में होगी महिला चैंपियंस ट्रॉफी 

आईसीसी ने यह भी घोषणा की है कि आगामी साल 2027 में महिला चैंपियंस ट्रॉफी का पहला संस्करण टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, जो महिला क्रिकेट को वैश्विक मंच पर और अधिक बढ़ावा देगा.