menu-icon
India Daily

IND vs NZ Final: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत पर क्या बोले न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर? रोहित शर्मा की तारीफ में पढ़े कसीदे

भारत ने इससे पहले 2002 में चैंपियंस ट्रॉफी संयुक्त रूप से जीती थी और 2013 में इसे अपने नाम किया था. अब 2025 में एक बार फिर टीम इंडिया ने इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी पर कब्जा जमाया.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Champions Trophy New Zealand captain Mitchell Santner on Indias victory in Rohit sharma captaincy

IND vs NZ Final: भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर एक रोमांचक जीत हासिल की और रिकॉर्ड तीसरी बार यह खिताब अपने नाम किया. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड द्वारा दिए गए 252 रनों के लक्ष्य को 49 ओवर में हासिल कर लिया. भारत ने इससे पहले 2002 में चैंपियंस ट्रॉफी संयुक्त रूप से जीती थी और 2013 में इसे अपने नाम किया था. अब 2025 में एक बार फिर टीम इंडिया ने इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी पर कब्जा जमाया.

कप्तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की

मैच के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की. सैंटनर ने कहा, "रोहित शर्मा की पारी शानदार थी." उन्होंने आगे कहा, "ऐसी पिच पर जहां रन बनाना आसान नहीं था, रोहित ने गेंद के साथ-साथ रन बनाए. उनकी इस पारी ने खेल का रुख बदल दिया." सैंटनर के इन शब्दों से साफ है कि रोहित की बल्लेबाजी ने न सिर्फ भारत को जीत दिलाई, बल्कि विपक्षी टीम को भी उनकी प्रतिभा का लोहा मानने पर मजबूर कर दिया.

भारत के क्रिकेट इतिहास में सुनहरा अध्याय

भारत की इस जीत ने एक बार फिर साबित कर दिया कि टीम दबाव में भी शानदार प्रदर्शन करने में सक्षम है. रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम ने न केवल लक्ष्य को हासिल किया, बल्कि क्रिकेट प्रेमियों का दिल भी जीत लिया. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का यह खिताब भारत के क्रिकेट इतिहास में एक और सुनहरा अध्याय जोड़ गया है.