menu-icon
India Daily

ऋषभ पंत को बिठाना मुश्किल...कोच ने खुलकर बताई अंदर की बात!

ऋषभ पंत को चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने का मौका नहीं मिला है. केएल राहुल विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम से खेल रह हैं. ऐसे में पंत की जगह प्लेइंग इलेवन में नहीं बन पाई है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Rishabh Pant
Courtesy: Social Media

चैंपियंस ट्रॉफी में अभी तक ऋषभ पंत को खेलने का मौका नहीं मिला है. केएल राहुल विकेटकीपर के तौर पर खेल रहे हैं जिसके कारण ऋषभ पंत को बेंच पर बैठना पड़ा और दिल्ली के इस क्रिकेटर ने दुबई में किसी भी मैच में हिस्सा नहीं लिया. हालांकि राहुल विकेटकीपिंग तो कर रहे हैं, लेकिन वह बल्ले से ज्यादा योगदान नहीं दे पाए हैं और 6वें या 7वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आ रहे हैं. साथ ही कई प्रशंसकों ने पंत को शामिल करने की मांग की है. 

भारत के सहायक कोच रेयान टेन डोएशेट ने 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले ग्रुप ए के अंतिम मैच से पहले इस मुद्दे पर बात की. पूर्व डच क्रिकेटर ने कहा, ऋषभ के लिए न खेल पाना बहुत कठिन रहा है. लेकिन इस स्तर पर खेल का यहा नेचर है. उन्होंने कहा, केएल अच्छा रहे हैं. उसे ज़्यादा मौके नहीं मिले हमें ऋषभ को लगातार खेलते रहना होगा. हमें कभी नहीं पता कि हमें कब उसकी ज़रूरत पड़ जाएगी. 

क्या आखिरी लीग मैच में मिलेगा मौका? 

केएल राहुल को बांग्लादेश के खिलाफ ओपनर में बल्लेबाजी करने का मौका मिला और उन्होंने 41 रन की पारी खेली. पंत के शानदार चयन के कारण प्रशंसकों और कुछ विशेषज्ञों को लग रहा है कि उन्हें राहुल की जगह लेनी चाहिए, क्योंकि विराट कोहली, रोहित शर्मा या शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी नॉकआउट में जल्दी आउट हो सकते हैं, जो कि पहले भी हो चुका है. पंत ने हाल ही में कोई भी वनडे मैच नहीं खेला है और इंग्लैंड सीरीज भी पूरी तरह से मिस कर दी है. 

भारत पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुका है, इसलिए पंत को मौका देना समझ में आता है और राहुल को भी कुछ आराम मिल सकता है. राहुल इंग्लैंड वनडे में टीम का हिस्सा थे.