menu-icon
India Daily

कोहली का ‘विराट’ प्रणाम, शमी की मां के पैर छूकर जीत लिया फैंस के साथ हर देशवासी का दिल, देखें वीडियो

भारत की जीत के बाद जब सभी खिलाड़ियों के परिवार मैदान पर उतरे, तो शमी की मां भी वहां मौजूद थीं. ट्रॉफी उठाने, तस्वीरें खिंचवाने और जश्न की शैंपेन खोलने के बाद जब माहौल थोड़ा शांत हुआ, तब कोहली ने शमी की मां से मुलाकात की.

auth-image
Edited By: Sagar Bhardwaj
Virat Kohli touched Mohammad Shami's mother's feet

Champions Trophy Final: कहते हैं कि संस्कार इंसान को महान बनाते हैं, और विराट कोहली ने इसे सच साबित कर दिखाया. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की जीत के जश्न में डूबी भारतीय टीम के बीच कोहली ने एक ऐसा काम किया, जिसने न सिर्फ फैंस बल्कि हर देशवासी का दिल जीत लिया. स्टार बल्लेबाज ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की मां अंजुम आरा के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया. शमी, जो लगभग एक साल की चोट के बाद आईसीसी टूर्नामेंट में वापसी कर रहे थे, अपनी मां को चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल देखने के लिए दुबई लेकर आए थे.

जश्न के बीच कोहली का विनम्र व्यवहार

भारत की जीत के बाद जब सभी खिलाड़ियों के परिवार मैदान पर उतरे, तो शमी की मां भी वहां मौजूद थीं. ट्रॉफी उठाने, तस्वीरें खिंचवाने और जश्न की शैंपेन खोलने के बाद जब माहौल थोड़ा शांत हुआ, तब कोहली ने शमी की मां से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पहले झुककर उनके पैर छुए और आशीर्वाद लिया. फिर कुछ देर बातचीत के बाद उनके साथ एक तस्वीर भी खिंचवाई. 

विराट की सादगी ने फिर जीता दिल
विराट कोहली, जिन्होंने क्रिकेट में सबकुछ हासिल किया है और जो भारत के सबसे महान खिलाड़ियों में से एक हैं, अपनी लोकप्रियता के शिखर पर भी अपनी विनम्रता नहीं भूले. दुनिया भर में मशहूर इस खिलाड़ी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि सफलता के साथ-साथ संस्कारों का महत्व भी बरकरार रखा जा सकता है.

उनकी इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, और लोग उनकी सादगी की जमकर तारीफ कर रहे हैं. यह पल न सिर्फ कोहली की महानता को दर्शाता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि भारतीय टीम की जीत सिर्फ मैदान तक सीमित नहीं है, बल्कि यह दिलों को जोड़ने का भी एक माध्यम बन गई है.