menu-icon
India Daily

Champions Trophy Final का टिकट खरीदने के लिए लाखों लोगों के बीच 'ऑनलाइन जंग', मिनटों में बिक गए टिकट, देखते रह गए करोड़ों लोग

Champions Trophy Final Dubai Ticket Sold Out in two hours: दुबई में होने वाले चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले के लिए ऑनलाइन टिकट सोल्ड आउट हो चुकी हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Champions Trophy Final India Dubai International Cricket Stadium Ticket Sold online Sold out
Courtesy: Social Media

Champions Trophy Final Dubai Ticket Sold Out in two hours: 4 मार्च को जैसे ही केएल राहुल ने छक्का मारा तो लाखों लोग गूगल करने पहुंच गए. कारण था चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल टिकट. ऑस्ट्रेलिया पर भारत की जीत होते ही लाखों इंडियंस फैंस ने  दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बैठकर लुत्फ उठाने के लिए टिकट खरीदने के लिए टूट पड़े. लाखों लोग एक साथ ऑनलाइन पहु्ंचे जिसके चलते मात्र 2 घंटे (120 मिनट) में टिकट सोल्ड आउट हो गए. और लाखों लोगों को निराशा का सामना करना पड़ा.  25,000 दर्शकों की क्षमता वाले इस स्टेडियम में भारत के ग्रुप-स्टेज मैचों के दौरान स्टेडियम नीली जर्सी से भरा हुआ नजर आया था. फाइनल में इंडियंस फैंस की मौजूदगी एक बार फिर 2023 के वनडे विश्व कप फाइनल की तरह दिखने वाली है. 

ऑनलाइन टिकट्स की हो गई सेल

फाइनल मुकाबले के लिए रखे गए ऑनलाइन मुकाबलों के लिए सभी टिकट बिक गए हैं. अगर आप भी दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में जाकर मैच का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो आपको स्टेडियम जाकर ऑफलाइन टिकट लेना चाहिए. हालांकि, कंफर्म नहीं है कि आपको ऑफलाइन टिकट मिल जाएं. लेकिन आप अपनी किस्मत आजमा सकते हैं. 

9 मार्च को दुबई में होने वाले फाइनल मुकाबले के लिए कुल 12 कैटेगिरी में टिकट बिक रहे हैं. सबसे महंगी टिकट लगभग 3,00,000 रुपये की है. सबसे महंगी कैटेगिरी AED है. वहीं, सबसे सस्ती टिकट 250 रुपये की है. जबकि प्रीमियम कैटेगिरी के टिकटों की कीमत 1 हजार रुपये से शुरू हैं. अब ये सारी टिकटें आपको ऑनलाइन नहीं मिलने वाली हैं. क्योंकि ऑनलाइन सभी टिकट्स बिक गई हैं.

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया

4 मार्च को खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई. यह मुकाबला बहुत ही रोमांचक  था. टॉस जीतकर बैंटिंग करने उतरी कंगारू टीम 49.3 ओवर में ऑल आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 264 रनों का लक्ष्य दिया था. इस लक्ष्य को टीम इंडिया ने 48.1 में हासिल कर लिया. एक समय यह मुकाबला भारत की हाथ से जाता दिख रहा था लेकिन किंग कोहली की पारी ने टीम इंडिया को जीत की दहलीज पर लाकर खड़ा दिया. आखिर पलों में कोहली सिक्स हिट करने के चक्कर में आउट हो गए. लेकिन उससे पहले वह अपना काम कर गए थे.