menu-icon
India Daily

IND vs NZ: केन विलियमन बल्ले से फ्लॉप होने के साथ हुए इंजर्ड, फील्डिंग करने उतरा ये कीवी खिलाड़ी

न्यूजीलैंड के दिग्गज और पूर्व कप्तान केन विलियमसन दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल की दूसरी पारी से बाहर हो गए हैं. 

auth-image
Edited By: Garima Singh
kane williamson
Courtesy: x

न्यूजीलैंड के दिग्गज और पूर्व कप्तान केन विलियमसन दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत के खिलाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल की दूसरी पारी से बाहर हो गए हैं. 
रविवार को भारत के लक्ष्य का पीछा करने से पहले न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने बताया कि विलियमसन अब फाइनल में हिस्सा नहीं लेंगे. उनकी जगह मार्क चैपमैन मैदान में उतरे हैं.

एनजेडसी ने एक बयान में कहा, "केन विलियमसन बल्लेबाजी करते समय मांसपेशियों में खिंचाव आने के कारण चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल की दूसरी पारी में फील्डिंग नहीं कर पाएंगे. मार्क चैपमैन ने उनकी जगह ली है."  

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी बाहर हुए पूर्व कप्तान 

बता दें, विलियमसन 14 गेंदों पर 11 रन बनाकर आउट हुए थे. उन्होंने लॉन्ग ऑन पर सिंगल लेने की कोशिश में कुलदीप यादव को रिटर्न कैच थमा दिया था. विलियमसन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 5 मैचों में 200 रन बनाकर न्यूजीलैंड के तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में शानदार शतक ठोका था. 

मैट हेनरी पहले से ही फाइनल से बाहर 

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी पहले से ही फाइनल में नहीं खेल रहे हैं. उन्हें कंधे की चोट के कारण बाहर होना पड़ा था. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल में कैच लेने के प्रयास में उन्हें चोट लगी थी. हेनरी ने रविवार की सुबह अपनी तरफ से पूरी कोशिश की, लेकिन वह फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर पाए। ड्रेसिंग रूम में आंसू बहाते हुए देखे गए.