menu-icon
India Daily

Champions Trophy: अफगानिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए किया टीम का ऐलान, मिस्ट्री स्पिनर पहली बार खेलेगा ICC टूर्नामेंट

अफगानिस्तान की टीम ने पिछले दो आईसीसी टूर्नामेंट में कई बड़े उलटफेर किए हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में भी वो ये प्रदर्शन दोहरा सकता है. इस टूर्नामेंट के लिए यूनिस खान को टीम का मेंटर नियुक्त किया गया है.

Champions Trophy Afghanistan announce
Courtesy: Social media

आईसीसी चैपिंयस ट्रॉफी के लिए अफगानिस्तान की टीम का ऐलान रविवार को हो गया. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड(ACB) ने पाकिस्तान में होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया. अफगानिस्तान की टीम में मिस्ट्री स्पिनर एएम  गजनफर को मौका मिला है. वो पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहे हैं. उनको मौका मिलना तय है. वहीं मुजीब उर रहमान को टीम में जगह नहीं मिली.

टीम के स्टार बल्लेबाज इब्राहिम जादरान की टीम में वापसी हुई है. वो टखने में चोट की वजह से टीम से बाहर चल रहे थे. उनकी वापसी से अफगानिस्तान टीम के हौसले बुलंद होंगे. बताया जा रहा है कि मुजीब उर रहमान को डॉक्टरों ने वनडे में वापसी करने से पहले टी-20 पर फोकस करने को कहा है ताकि वो 50 ओवर के 

फॉर्मेट के लिए पूरी तरह से फिट हो सकें.

एएम  गजनफर मचा सकते हैं तहलका
मुजीब उर रहमान की जगह एएम गजनफर को मौका मिला है. उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर की धमाकेदार शुरुआत की है. हाल ही ज़िम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन करने वाले सेदिकुल्लाह अटल को भी टीम में जगह मिली है. उन्होंने इस सीरीज में कुल 156 रन बनाए. उन्हें इसके लिए ऑफ द सीरीज चुना गया. उन्होंने तीन मैचों की सीरीज में एक शतक और एक अर्धशतक जड़ा. 

ग्रुप B में है अफगानिस्तान
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में अफगानिस्तान की टीम को ग्रुप बी में रखा गया है. उनके अलावा इस ग्रुप में दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड है. वो टूर्नामेंट में अपना पहला मैच 21 फरवरी को नेशनल स्टेडियम कराची में दक्षिण अफ़्रीका के खिलाफ खेलेंगे. इसके बाद 26 फरवरी को टीम लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में इंग्लैंड से दूसरे मैच में भिड़ेगी. अफ़गान टीम अपना आखिरी ग्रुप मैच 28 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया से खेलेगी.

अफगानिस्तान की टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए यूनिस खान को मेंटर नियुक्त किया. पिछले दो आईसीसी टूर्नामेंट आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप और टी-20 वर्ल्ड कप में उसका प्रदर्शन शानदार रहा है. ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड जैसी मजबूत टीम को उसने चुनौती दी है.

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अफगानिस्तान की 15 सदस्यीय टीम
हशमातुल्लाह शाहिदी (कप्तान), इब्राहिम जादरान, रहमानुल्लाह गुरबाज, सेदिकुल्लाह अटल, रहमत शाह, इकरम अलीखील, गुलबदिन नईब, अजमातुल्लाह ओमरजई, मोहम्मद नबी, राशिद खान, एएम गजनफर, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, फरीद मलिक, नवीद जादरान.
रिजर्वः डारविश रसूली, नांगयाल खरोटी, बिलाल शमी.