Champions Trophy 2025

Champions Trophy 2025: रोहित शर्मा किसे करेंगे बाहर, टीम इंडिया की कैसी होगी प्लेइंग 11?

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उन खिलाड़ियों को चुना गया, जो वर्ल्ड कप 2023 में टीम का हिस्सा थे और जिन्होंने लगातार अच्छे प्रदर्शन किए थे. कुलदीप यादव को पूरी तरह फिट होने के बाद टीम में वापस जगह मिली है, जबकि जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर पहले संदेह था, लेकिन अब उन्हें भी टीम में शामिल कर लिया गया है.

Social Media

कई दिनों की इंतजार के बाद आखिरकार 18 जनवरी को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया. मुंबई में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम का ऐलान हुआ, हालांकि यह काफी देर से हुआ. चूंकि यह घोषणा पहले से कुछ दिन देर से की गई थी, प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करीब ढाई घंटे की देरी से शुरू हुई. हालांकि, अंत 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया, और अब सभी की नजरें इस बात पर हैं कि 20 फरवरी को जब भारत बांग्लादेश के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा, तो उस दिन की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी.

इस बार के टीम सेलेक्शन में कोई खास चौंकाने वाली बात नहीं हुई. चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उन खिलाड़ियों को चुना गया, जो वर्ल्ड कप 2023 में टीम का हिस्सा थे और जिन्होंने लगातार अच्छे प्रदर्शन किए थे. कुलदीप यादव को पूरी तरह फिट होने के बाद टीम में वापस जगह मिली है, जबकि जसप्रीत बुमराह की फिटनेस को लेकर पहले संदेह था, लेकिन अब उन्हें भी टीम में शामिल कर लिया गया है. बुमराह की फिटनेस पर हालांकि स्थिति अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं है. इसके अलावा, सबसे बड़ा सवाल ये था कि मोहम्मद सिराज को क्यों नहीं चुना गया. उनका न चुना जाना कई फैंस और विशेषज्ञों के लिए हैरान करने वाला फैसला रहा.

प्लेइंग इलेवन के लिए कौन होंगे दावेदार?

अब जब टीम की घोषणा हो चुकी है, तो सभी की नजरें इस बात पर हैं कि आखिर 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन में कौन से खिलाड़ी शामिल होंगे. बैटिंग ऑर्डर को लेकर कोई बड़ी दुविधा नहीं है. कप्तान रोहित शर्मा और उपकप्तान शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी पहले जैसी बनी रहेगी. इस प्रकार, युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को शुरुआती मैचों में प्लेइंग इलेवन में जगह पाने के लिए और इंतजार करना पड़ सकता है. विराट कोहली और श्रेयस अय्यर अपनी जगह को पक्की तरह से बनाए हुए हैं. दोनों ने वर्ल्ड कप 2023 में शानदार प्रदर्शन किया था और उनके अनुभव की टीम को जरूरत है. ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भी टीम के छठे नंबर पर अपनी जगह पक्की करने में सफल रहे हैं. 

विकेटकीपर की भूमिका पर सवाल

अब तक की जानकारी के अनुसार, भारतीय टीम के विकेटकीपर के चयन पर कुछ सवाल खड़े हो रहे हैं. केएल राहुल और ऋषभ पंत के बीच टक्कर होगी. अगर टीम इंडिया पिछले वर्ल्ड कप के प्रदर्शन को ध्यान में रखे तो राहुल यहां पर बाजी मारते दिखते हैं. वहीं अगर बैटिंग ऑर्डर में एक बाएं हाथ के बल्लेबाज को रखने का मन बनाया जाता है तो पंत को इसमें मौका मिल सकता है. 

 

भारत के मैच दुबई में खेले जाएंगे. पिचें छीमी होगी इसके चलते स्पिनरों को मदद मिलेगी. टीम में 4 स्पिनर (3 स्पिन-ऑलराउंडर) रखे गए हैं. रवींद्र जडेजा का हाल का फॉर्म कुछ अच्छा नहीं रहा है,  ऐसे में अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है.

तेज गेंदबाजी की कमान

तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह के बीच मुकाबला होगा और इसमें बुमराह की फिटनेस पर सबसे अहम होगी. अगर बुमराह फिट नहीं होते हैं तो शमी और अर्शदीप का खेलना तय रहेगा. अगर बुमराह फिट रहते हैं तो टीम शमी को ड्रॉप कर अर्शदीप को मौका दे सकती है. 

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह/मोहम्मद शमी