Varun Chakravarthy: भारतीय क्रिकेट टीम को बड़ा झटका उस समय लगा, जब दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से बाहर हो गए हैं. बुमराह के बाहर होने के बाद टीम इंडिया को एक और झटका लगा है. दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे मैच से स्टार स्पिनर वरूण चक्रवर्ती टीम से बाहर हो गए हैं और ये टीम के लिए चिंता का विषय है.
चक्रवर्ती को चोट की वजह से बाहर होना पड़ा है. बता दें कि वरूण का चोट का इतिहास रहा है और लगातार चोटिल रहते हैं लेकिन इस खिलाड़ी को लेकर अब चिंता का विषय इसलिए है क्योंकि उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भी भारत की टीम में शामिल किया गया है और इससे भारतीय फैंस की भी चिंताएं बढ़ गई हैं.
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा जब मैदान के लिए टॉस पर आए, तो उन्होंने टीम में बदलाव की खबर दी. हालांकि, चक्रवर्ती को बाहर करने के कारण ने हर किसी को चौंका दिया है. बता दें कि वरूण को पिंडली में दर्द का सामना करना पड़ा और इसी वजह से उन्हें तीसरे वनडे मैच से बाहर किया गया है. स्टार स्पिनर का इस तरह से चोटिल होना चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत के लिए भी चिंता का विषय है.
वरूण ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था और इसी वजह से उन्हें दूसरे मैच से पहले भारत की वनडे टीम में शामिल किया गया था. वरूण को दूसरे मुकाबले में भी डेब्यू करने का मौका मिला और इस दौरान उन्होंने एक विकेट भी चटकाया. हालांकि, अब चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उनका बाहर होना टीम के लिए चिंता का विषय है.
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, हर्षित राणा, वरूण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह.