न्यूजीलैंड ने चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइल में साउथ अफ्रकी को हरा दिया है. अब फाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. न्यूजीलैंड ने 363 रन का टारगेट चेज कर रही अफ्रीकी टीम 9 विकेट पर 312 रन ही बना सकी. डेविड मिलर ने एक शानदार पारी खेली, जिसमें उन्होंने शानदार शतक लगाया, लेकिन साउथ अफ्रीका को जीत नहीं दिला पाए अब कीवी टीम दुबई में भारत से फाइनल में भिड़ेगी.
लाहौर में हुए सेमीफाइनल में कीवी टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 363 रनों का लक्ष्य रखा था. इसे चेज करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 312 रन ही बना सकी. यानी बड़े मुकाबलों में अफ्रीकी टीम एक बार फिर चोकर्स साबित हुई.
🇮🇳 🆚 🇳🇿#ChampionsTrophy 2025 Final 🤩
— ICC (@ICC) March 5, 2025
Dubai 📍 pic.twitter.com/mD112FDOIh
मिलर का शतक गया बेकार
मिलर ने अंत तक लड़ाई और शतक लगया, लेकिन उनका शतक बेकार गया. कप्तान टेम्बा बावुमा ने 56 और रासी वैन डेर डुसेन ने 69 रन बनाए, लेकिन यह दक्षिण अफ्रीका के लिए लक्ष्य को पार करने के लिए पर्याप्त नहीं था. मिशेल सेंटनर के 3 विकेटों की अगुवाई में कीवी टीम ने दबाव बनाया और प्रोटियाज एक और आईसीसी नॉकआउट मैच में हार गए. इससे पहले, केन विलियमसन और रचिन रविंद्र के शतकों की बदौलत न्यूजीलैंड ने 362/6 का स्कोर बनाया जो फाइनल में पहुंचने के लिए काफी था.
भारत -न्यूजीलैंड के बीच फाइनल मुकाबला
अब चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को दुबई में खेला जाएगा, जहां भारत और न्यूजीलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों ही टीमें बेहतरीन फॉर्म में हैं, जिससे फाइनल मुकाबला रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है. भारत ने पहले ही सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन कर फाइनल में प्रवेश किया था, और अब कीवी टीम ने भी अपनी काबिलियत साबित कर दी है.