menu-icon
India Daily

IND VS NZ: न्यूजीलैंड की आई शामत! भारत के लिए खुशखबरी दो चोटिल खिलाड़ी हुए फिट, प्रैक्टिस सेशन में लिया हिस्सा

रोहित शर्मा ने प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा नहीं लिया था और इसके दावा किया गया था कि रोहित तीसरे मुकाबले से बाहर हो सकते हैं. उनके स्थान पर शुभमन गिल टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं. हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें रोहित और शमी दोनों ही अभ्यास करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

Team India
Courtesy: @BCCI

Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. इसी के साथ टीम इंडिया ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. हालांकि, न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मार्च को होने वाले मुकाबले से पहले मेन इन ब्लू के लिए ऐसी खबर सामने आई थी कि टीम इंडिया के दो खिलड़ी चोटिल हैं और वे तीसरे मुकाबले से बाहर हो सकते हैं.

दरअसल, टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और तेज गेंदबाज मोहम्द शमी को पाकिस्तान के खिलाफ हुए मुकाबले के दौरान चोट की समस्या से जूझते हुए देखा गया था. इसके अलावा इन दोनों दिग्गजों ने अभ्यास भी नहीं किया था और ऐसे में मीडिया में ये दावा किया गया कि रोहित और शमी दोनों ही न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले से बाहर हो सकते हैं. हालांकि, ये दोनों और प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दिए हैं.

रोहित और शमी ने किया अभ्यास

दरअसल, रोहित शर्मा ने प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा नहीं लिया था और इसके दावा किया गया था कि रोहित तीसरे मुकाबले से बाहर हो सकते हैं. उनके स्थान पर शुभमन गिल टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं. हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें रोहित और शमी दोनों ही अभ्यास करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

ऐसे में इन तस्वीरों के सामने के बाद अब वो खबरें खारिज हो रहा हैं, जिसमें रोहित और शमी को बाहर किए जाने की बातें कही जा रही थी. बता दें कि रोहित को पाकिस्तान के खिलाफ क्रैंप का सामना करना पड़ा था लेकिन बाद में वे फील्डिंग करते हुए दिखाई दिए थे. तो वहीं शमी भी पूरी तरह से फिट हैं.

विराट-राहुल से लेकर पंत तक सभी आए नजर

बता दें कि इस अभ्यास में विराट कोहली से लेकर केएल राहुल और ऋषभ पंत तक शामिल रहे. उनके अलावा हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह भी शामिल रहे, जो अभ्यास में नजर आए हैं.