Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के बीच भारत को लगा झटका, टीम इंडिया का साथ छोड़कर वापस लौटा ये सदस्य
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टीम के मैनेजर देवजीत अपने देश वापस लौट चुके हैं. बता दें कि रिपोर्ट्स में कह गया है कि उनकी मां का निधन हो गया है और इसी वजह से वे भारत वापस लौटे हैं.
Champions Trophy 2025: भारतीय टीम आईसीसी चैपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन कर रही है और भारत ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है. हालांकि, इस बीच भारत को बड़ा झटका लगा है और टीम इंडिया के एक सदस्य ने मेन इन ब्लू का साथ छोड़ दिया है और ये टीम के लिए बड़ा झटका है. बता दें कि रोहित एंड कंपनी फिलहाल न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला खेल रही है.
इस बीच भारत का एक सदस्य स्वदेश वापस लौट आया है और टीम के लिए चिंता का विषय है. बता दें कि भारत ने अपने पहले दोनों मैच में जीत हासिल कर सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह बना ली थी. ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप स्टेज का आखिरी मुकाबला दोनों टीमें में टेबल टॉप करने की लड़ाई चल रही है.
भारत को लगा झटका
दरअसल, क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय टीम के मैनेजर देवजीत अपने देश वापस लौट चुके हैं. बता दें कि रिपोर्ट्स में कह गया है कि उनकी मां का निधन हो गया है और इसी वजह से वे भारत वापस लौटे हैं. हालांकि, इस बात की पुष्टि नहीं की है कि वे दोबारा भारतीय टीम के साथ जुड़ पाएंगें या नहीं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का मुकाबला
न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम इंडिया दुबई के मैदान पर मुकाबला खेल रही है और इस मुकाबले में टीम इंडिया लड़ाई लड़ रही है लेकिन इसी मुकाबले के बीच वे भारत वापस लौटे हैं. ऐसे में इस बात की कोई जानकारी सामने नहीं आई है कि वे भारत के साथ चैंपियंस ट्रॉफी में दोबारा से जुड़ेंगे या नहीं. हालांकि, उनके न होने से भारत की टीम पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है.