Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर विवाद थमने का नाम नही ले रहा है. सबसे पहले इसके वेन्यू तय नही हो पाए थे और भारत-पाकिस्तान अपनी बातों पर अड़े हुए थे. इसके बाद इस टूर्नामेंट को हाइब्रिड मॉडल पर कराने की घोषणा की गई. ऐसे में अब दूसरे क्रिकेट बोर्ड इसमें तरह-तरह की बातें कर रहे हैं.
दरअसल, अभी कुछ दिन पहले ही इंग्लैंड के 160 नेताओं ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) से अफगानिस्तान के खिलाफ मैच की बॉयकॉट करने की बात कही थी. अब इसमें साउथ अफ्रीका की टीम भी शामिल हो गई है. अफ्रीका के खेल मंत्री ने अफगानी टीम के खिलाफ मैच की बॉयकॉट करने की बात कही है. ऐसे में इसको वेकर अब नया विवाद खड़ा हो गया है.
बता दें कि अफगानी टीम ने पहली बार इस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया है. ऐसें में आने वाला समय बहुत ही दिलचस्प रहने वाला है क्योंकि अफगानिस्तान के खिलाफ मैच को लेकर लगातार बॉयकॉट करने की बात हो रही है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने भी अफगानी टीम के खिलाफ खेलने से मना कर दिया था और इसको लेकर भी बहुत चर्चा हुई थी.
अफ्रीका के खेल मंत्री मैकेंजी ने कहा, "क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका, अन्य देशों के क्रिकेट बोर्ड और आईसीसी को इस बारे में सावधानी से सोचना होगा कि क्रिकेट का खेल दुनिया को क्या संदेश देना चाहता है, और खास तौर पर खेल में महिलाओं को."खेल मंत्री के तौर पर यह अंतिम निर्णय लेना मेरे लिए नहीं है कि दक्षिण अफ्रीका को अफगानिस्तान के खिलाफ क्रिकेट मैचों का सम्मान करना चाहिए या नहीं. अगर यह मेरा फैसला होता, तो निश्चित रूप से मैं इसका बॉयकॉट करता."
"एक ऐसे व्यक्ति के रूप में जो ऐसी जाति से आता है जिसे रंगभेद के दौरान खेल के अवसरों तक समान पहुंच की अनुमति नहीं थी, आज जब दुनिया में कहीं भी महिलाओं के साथ ऐसा ही व्यवहार किया जा रहा है, तो उस पर अपनी आंखों को बंद कर लेना और इसी तरह से सबकुछ देखते रहना बिल्कुल भी ठीक नही होने वाला है."
दरअसल, अफगानिस्तान में जबसे तालिबान की सत्ता स्थापित हुई है, उसके बाद से ही महिलाओं के सारे अधिकार छीन लिए गए हैं. इसके अलावा उनके खेल में भाग लेने से इनकार कर दिया गया है. इसी कारण से महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार को देखते हुए साउथ अफ्रीका के खेल मंत्री ने इसे बॉयकॉट करने की बात कही है.