Champions Trophy 2025: अंग्रेजों पर जमकर बरसे सौरव गांगुली, बोले- पाकिस्तान में तो पिच...'
भारत के पूर्व कप्तान गांगुली ने इसी मामले पर तगड़ा जवाब दिया है और उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में पिचें बहुत बेहतर हैं और भारत अगर वहां पर खेलता तो अधिक रन बनाता. वहां पर पिचें पर 300 से अधिक रन बनते हैं और चेज भी होते हैं.
Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट टीम इस समय आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार खेल दिखा रही है. टीम इंडिया ने ग्रुप स्टेज के अपने सभी मुकाबले जीते हैं और टेबल को टॉप किया है. रोहित शर्मा की सेना सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का सामना करने वाली है और इससे पहले भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने अंग्रेजों को करारा जवाब दिया है.
बता दें कि भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी का दौरा करने से इनकार कर दिया था और इसके बाद टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले दुबई में खेल रही है. भारत के एक मैदान में खेलने पर इंग्लैंड और दुनिया के तमाम खिलाड़ी भारत की आईसीसी की मदद करने का आरोप लगा रहे हैं. इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी माइकल अथर्टन और नासिर हुसैन ने आरोप लगाया था कि भारत को एक ही मैदान पर खेलने का फायदा मिल रहा है.
सौरव गांगुली ने दिया करार जवाब
भारत के पूर्व कप्तान गांगुली ने इसी मामले पर तगड़ा जवाब दिया है और उन्होंने कहा कि " पाकिस्तान में पिचें बहुत बेहतर हैं और भारत अगर वहां पर खेलता तो अधिक रन बनाता. वहां पर पिचें पर 300 से अधिक रन बनते हैं और चेज भी होते हैं. ऐसे में भारत को इसका कोई भी फायदा नहीं मिल रहा है. सेमीफाइनल को लेकर भी हमें नहीं पता है कि कौन-सी पिच पर खेलने वाले हैं."
गांगुली ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि " जैसी भी स्थिति हो हम उस परिस्थिति में खेलते हैं और खुद को उसी तरह से ढालते हैं. दुबई कोई हमारा घर नहीं है और हम यहां पर अधिक मुकाबले भी नहीं खेलते हैं ये हमारे लिए या कप्तान रोहित शर्मा को किसी भी प्रकार का कोई फायदा नहीं पहुंचा रहा है."
भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से
भारतीय टीम सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का सामना करने वाली है. टीम इंडिया दुबई के मैदान पर ही ये मुकाबला खेलने वाली है और ऐसे में देखने होगा कि टीम इंडिया इस मैच में भी 4 स्पिनर्स के साथ उतरती है या फिर वे एक अन्य पेसर अंतिम ग्यारह में शामिल करेंगे.
Also Read
- IND vs AUS: ट्रेविस हेड के बल्ले से निकलेंगे मात्र इतने रन कि हारने के लिए हैं काफी, दिग्गज एस्ट्रोलॉजर ने कर दी भविष्यवाणी
- 'शमी साहब, बहुत हो गया ट्रेविस हेड का काम', मैच से पहले हरभजन सिंह का मोहम्मद शमी को संदेश, Aus को कर दें फेल
- IND Vs AUS Champions Trophy Live Score Update: दोहराना होगा 25 साल पहले का इतिहास, कंगारुओं को देनी होगी करारी हार तभी मिलेगा चैंपियंस का ताज