menu-icon
India Daily

Champions Trophy 2025 Schedule: इस मैदान में होगा भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला, ICC ने तय किया न्यूट्रल वेन्यू

Champions Trophy 2025 Schedule:

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Champions Trophy 2025
Courtesy: Social Media

अगले साल पाकिस्तान में होने वाली चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल को लेकर बड़ा अपडेट आया है. भारत के मैचों की मेजबानी के लिए संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को चुना गया है. चैम्पियंस ट्रॉफी अगले साल के शुरुआत में फरवरी और मार्च के बीच खेली जाएगी. ICC ने पहले ही यह साफ कर दिया था कि यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत होगा. 

शनिवार रात PCB अध्यक्ष मोहसिन नकवी और UAE के मंत्री शेख नाहयान अल मुबारक के बीच हुई बैठक के बाद दुबई को न्यूट्रल वेन्यू के रूप में चुना गया है. ICC ने पहले ही यह स्पष्ट किया था कि भारत अपने मैच पाकिस्तान में नहीं खेलेगा और उसे किसी अन्य देश में अपने मुकाबले खेलने होंगे. इस बार भारत ने दुबई को अपने मैचों के लिए चुना है, जो कि पहले से ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के लिए एक लोकप्रिय स्थल बन चुका है. इस तरह, भारतीय टीम के सभी मुकाबले दुबई में होंगे. 

भारत और पाकिस्तान के मैच

इस घोषणा से क्रिकेट प्रेमियों के बीच उत्साह का माहौल बन गया है, खासकर भारत और पाकिस्तान के मैच को लेकर. सबसे बड़ा आकर्षण भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाला महामुकाबला है, जो दुबई के मैदान पर होगा. दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह मैच हमेशा खास होता है और अब यह तय हो गया है कि 2025 की चैम्पियंस ट्रॉफी में यह मुकाबला दुबई में खेला जाएगा.  भारतीय टीम टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाती है, तो सेमीफाइनल और फाइनल के मुकाबले भी दुबई में ही होंगे. इसका मतलब यह है कि भारत-पाकिस्तान के मैच के साथ-साथ टूर्नामेंट के नॉकआउट स्टेज के मुकाबले भी दुबई में देखने को मिलेंगे. 

हाइब्रिड मॉडल में खेला जाएगा चैम्पियंस ट्रॉफी

चैम्पियंस ट्रॉफी में 8 टीमों के बीच 15 मैच 19 फरवरी से शुरू होकर 9 मार्च तक चलना है. आईसीसी ने अभाी शेड्यूल जारी नहीं किया है. ICC ने गुरुवार (19 दिसंबर) को ही चैम्पियंस ट्रॉफी को लेकर एक बड़ा फैसला सुनाया और कहा था कि अब यह टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल के तहत होगा. इसमें भारत अपने मैच किसी दूसरे देश में खेलेगा. पाकिस्तान की टीम पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत आई थी. तब इंडिया और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में 14 अक्टूबर को मुकाबला खेला गया था.